SL Vs Afg World Cup 2023 Highlights: अफगानिस्तान का तीसरा उल्टफेर, श्रीलंका को सात विकेट से हराया, टॉप पांच में हुई एंट्री
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: अफगानिस्तान ने विश्वकप 2023 का पांचवां उल्टफेर करते हुए श्रीलंका को सात विकेटों से हरा दिया. जानिए मैच की हाइलाइट्स.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को पुणे में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जगा दी. इसी के साथ श्रीलंका टीम की नॉकआउट में प्रवेश की संभावनाओं को झटका दिया. श्रीलंका के 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में तीन विकेट पर 242 रन बनाकर जीत दर्ज की. अजमतुल्लाह ओमरजई ने 63 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 73 रन की पारी खेली. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 74 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला, जल्दी गिरा पहला विकेट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका अच्छी लय में दिखे. कुसाल परेरा की जगह एकादश में जगह बनाने वाले सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को हालांकि अफगानिस्तान की सटीक गेंदबाजी के सामने जूझना पड़ा. फारूकी ने छठे ओवर में करूणारत्ने को LBW करके अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई. मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. करूणारत्ने ने 15 रन बनाए.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: दूसरे विकेट के लिए निसंका- मेंडिस ने जोड़े 62 रन, अर्धशतक से चूके निसंका
करुणारत्ने के आउट होने के बाद पथुम निसांका और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. निसांका ने 13वें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर शानदार चौका मारा. निसांका हालांकि जब अपने पांचवें अर्धशतक के करीब थे तब तेज गेंदबाज अजमत ओमरजई की गेंद पर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच दे बैठे. उन्होंने 60 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे. अफगनिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और रन गति कभी पांच रन प्रति ओवर से अधिक नहीं हुई.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: स्पिन तिकड़ी ने लगाया रन गति पर लगाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अपना 100वां एकदिवसीय खेल रहे राशिद खान (50 रन पर एक विकेट), मुजीब और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. समरविक्रमा और कुशल मेंडिस पर रन गति बढ़ाने का दबाव साफ दिखा. कप्तान कुशल मेंडिस ने आखिरकार बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मुजीब की गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को कैच दे बैठे. मुजीब ने इसके बाद समरविक्रम को पगबाधा करके 30वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 139 रन किया. सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: नाकाम रहा मिडिल ऑर्डर, आठवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी
चरिथ असलंका (22), धनंजय डिसिल्वा (14) और दुष्मंता चमीरा (01) प्रभावी पारियां खेलने में नाकाम रहे. श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा ने आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.महीश तीक्षणा ने 29 जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन की पारी खेली. श्रीलंका की पूरी पारी 49.3 ओवर में 241 रन पर सिमट गई. फजल हक फारूकी ने 34 रन देकर चार विकेट और स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 38 रन पर दो विकेट लिए.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: खराब रही अफगानिस्तान की शुरुआत, दूसरे विकेट के लिए जोड़े 73 रन
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया जबकि टीम के रनों का खाता भी नहीं खुला था. उन्हें मदुशंका ने बोल्ड किया. सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (39) और रहमत ने इसके बाद 73 रन की साझेदारी करके पारी के संवारा. अफगानिस्तान के रनों का अर्धशतक 10 ओवर में पूरा हुआ. जादरान और रहमत ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी तथा रन गति को बनाए रखा.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: मदुशंका ने दिलाई सफलता, रहमत शाह ने जड़ा अर्धशतक
कुशल मेंडिस ने एक बार फिर मदुशंका पर भरोसा जताया और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए उछाल लेती गेंद पर जादरान को थर्ड मैन पर दिमुथ करूणारत्ने के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 57 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. रहमत और हशमतुल्लाह ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को आगे बढ़ाया. अफगानिस्तान के रनों का शतक 22वें ओवर में पूरा हुआ. रहमत ने महीश तीक्षणा पर चौके और फिर चमीरा पर एक रन के साथ 61 गेंद में 25वां अर्धशतक पूरा किया.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: रजिता ने किया रहमत को आउट, आखिरी 10 ओवर में चाहिए थे 41 रन
रहमत ने धनंजय डिसिल्वा पर चौके से कप्तान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन रजिता की गेंद पर मिड ऑन पर करूणारत्ने को कैच दे बैठे. इससे एक गेंद पहले बैकवर्ड प्वाइंट पर समरविक्रम ने उन्हें जीवनदान दिया था. उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे. अजमतुल्लाह शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. उन्होंने तीक्षणा और चमीरा पर छक्के मारने के बाद मदुशंका की गेंद को भी बाउंड्री के पार भेजा. अफगानिस्तान को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी.
Srilanka vs Afghanistan ICC Cricket World Cup 2023 30th Match Highlights: हशमतुल्लाह शाहिदी ने पूरा किया अर्धशतक
हशमतुल्लाह ने इस बीच मदुशंका की गेंद पर एक रन के साथ 67 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि अजमतुल्लाह ने रजिता पर एक रन के साथ 50 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. दोनों के बीच चौथे विकेट की 111 रन की अटूट साझेदारी हुई. अफगानिस्तान ने 45.2ओवर में तीन विकेट खोकर 242 रन बनाए और ये मैच सात विकेट से जीत लिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विश्वकप में अफगानिस्तान का ये तीसरा उल्टफेर है. इससे पहले अफगानिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी हरा चुका है. इस जीत के साथ अफगानिस्तान के छह अंक है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
11:11 PM IST