Virat Kohli से LeBron James तक, कलाई पर पहनते हैं ये यूनीक फिटनेस बैंड, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान
इसी फिटनेस बैंड को पहने हुए कोहली ने World Cup 2023 सेमीफाइनल में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था. आइए डीटेल से जानते हैं क्या है ये फिटनेस बैंड और किस तरह यह एप्पल और सैमसंग फिटनेस ट्रैकिंग गैजेट्स से ज्यादा सटीक है.
Whoop का दावा है कि Whoop बैंड द्वारा ट्रैक किया गया हेल्थ और फिटनेस डेटा 99% सटीक है.
Whoop का दावा है कि Whoop बैंड द्वारा ट्रैक किया गया हेल्थ और फिटनेस डेटा 99% सटीक है.
ICC क्रिकेट विश्व कप में विराट कोहली ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी. कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे. वहीं विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी ने सभी को पीछे छोड़ा. इसी बीच विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय क्रिकेटरों को हाल ही में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दौरान एक खास फिटनेस बैंड पहने देखा गया है. इस बैंड का नाम ‘Whoop’ है. इसी फिटनेस बैंड को पहने हुए कोहली ने विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा. आइए जानते हैं क्या है ये फिटनेस बैंड और क्या है इसकी खासियत.
क्या है Whoop फिटनेस बैंड
इस बैंड में कोई स्क्रीन यानी डिस्प्ले नहीं होता है, जो किसी स्मार्टवॉच या फिर फिटनेस बैंड जैसा नहीं दिखता है. इसे अमेरिकी कंपनी WHOOP बनाती है. यह एक स्ट्रैप है जिसमें पांच सेंसर होते हैं और यह बैटरी पॉवर्ड होता है, जिसकी बैटरी लाइफ 5 दिन तक होती है. Whoop का दावा है कि Whoop बैंड द्वारा ट्रैक किया गया हेल्थ और फिटनेस डेटा 99% सटीक है. यह फिटनेस बैंड हर दिन करीब 100MB डेटा कलेक्ट करता है. यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. यह वायरलेस बैटरी सपोर्ट के साथ आता है.
Whoop में मिलेंगे हैरान कर देने वाले फीचर
आमतौर पर फिटनेस ट्रैकिंग के लिए एप्पल या सैमसंग के गैजेट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह Whoop भी फिटनेस और एक्टिविटी को 99% एक्यूरेसी के साथ ट्रैक करने का दावा करता है. फिटनेस ट्रैकिंग के लिए आपको इसे एप से साथ जोड़ना होगा. इस फिटनेस बैंड में जानकारी मिलती है कि आपको रिकवर करने के लिए कितनी ट्रेनिंग की जरूरत है. इसके साथ ही ट्रेनिंग लोड और स्लीप क्वॉलिटी की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा यूजर हर्ट रेट, तापमान मूवमेंट, स्किन कंडक्टिविटी की जानकारी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसमें 5 एलईडी और 4 फोटोडायोड दिए गए हैं, जो एकदम सटीक डेटा उपलब्ध कराता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ChatGPT फीचर से है लैस
इसमें स्क्रीन नहीं होने के कारण ये एथलीट्स और क्रिकेटर्स को डिस्ट्रैक्ट भी नहीं करता है. ये बैंड खिलाड़ियों को रिकवरी और ऑल डे वर्किंग के अनुसार एक्टिविटी, डाइट के लिए सजेशन देता है. इस बैंड में चैटजीपीटी का फीचर भी है और इस बैंड के साथ एक बैटरी पैक दिया जाता है जिसे बैंड के ऊपर अटैच किया जाता है. ये बॉडी मॉनिटरिंग के साथ-साथ चार्ज भी होता है.
Whoop Bank की क्या है कीमत
Whoop फिटनेस बैंड को 12 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ 239 डॉलर यानी 19,906 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि मंथली सब्सक्रिप्शन 30 डॉलर यानी 2500 रुपये है. यह 20 ज्यादा कलर ऑप्शन में आता है. WHOOP फिटनेस बैंड 40 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. लेकिन इसे भारत में खरीदने के लिए नहीं उपलब्ध कराया गया है.
किन स्टार्स के पास है ये बैंड
हाल ही में इस फिटनेस बैंड को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय क्रिकेटरों को पहने देखा गया था. इनके अलावा, ये फिटनेस बैंड बॉस्केटबॉल स्टार LeBron James, ओलंपिक स्विमिंग स्टार मिचेल फ्लेप्स (Michael Phelps) और गोल्फर Rory Mcllroy और टाइगर वुड्स भी पहनते हैं.
12:58 PM IST