Virat Kohli T20I Retirement: टी20 क्रिकेट में विराट युग का अंत, T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास का किया ऐलान
Virat Kohli Retires: टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्वकप फाइनल 7 रनों से जीतकर 11 साल से आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर लिया है. फाइनल मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
T20 World Cup 2024, Virat Kohli Retirement: भारत ने टी20 विश्वकप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और आखिरी टी20 मैच है.
T20 World Cup 2024, Virat Kohli Retirement: संन्यास की घोषणा करते हुए बोले विराट कोहली- 'हारता तो भी करता संन्यास की घोषणा'
विराट कोहली ने मैच के बाद मैन ऑफ द मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘ यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है. हम इसे जीतना चाहते थे. एक दिन आपको ऐसा लगता है कि आप रन नहीं बना पा रहे और ऐसा होता है. यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी. यह भारत के लिये मेरा आखिरी टी20 मैच था .’ यह पूछने पर कि क्या वह टी20 से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘ बिल्कुल. यह कोई राज नहीं था. अगर हम हार भी जाते तो भी मैं ऐसा ही करता. अब अगली पीढी को टी20 क्रिकेट को आगे ले जाना होगा.’
T20 World Cup 2024, Virat Kohli Retirement: 2010 में किया था टी20 डेब्यू, 124 मैच में बनाए 4112 रन
विराट कोहली ने कहा ,‘हमारे लिये आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिये लंबा इंतजार था. रोहित शर्मा नौ टी20 विश्व कप खेल चुका है और मेरा छठा था. वह जीत का हकदार था, जज्बात पर काबू रखना मुश्किल हो रहा है. यह शानदार दिन था और मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं.’ विराट कोहली ने साल 2010 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 124 मैचों की 116 इनिंग्स में 48.4 की औसत से 4112 रन बनाए हैं. टी20 में विराट कोहली ने 37 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनका टॉप स्कोर 122 नॉट आउट और स्ट्राइक रेट 137.2 है.
T20 World Cup 2024, Ind Vs SA: फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंदों में बनाए 76 रन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एक वक्त 34 रन पर तीन विकेट गवां चुकी टीम इंडिया को विराट कोहली और अक्षर पटेल ने संभाला. विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रनों पर बनाए. पहली पारी ने टीम इंजिया ने सात विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की चुनौती को आठ विकेट पर 169 रन पर थाम लिया. हार्दिक पांड्या ने 20 रन पर तीन विकेट तथा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लेकर भारत को आखिरकार चैंपियन बना दिया.
12:39 AM IST