IND Vs SL Highlights, World Cup 2023: मोहम्मद शमी के पंजे से सेमीफाइनल में भारत, 55 रनों पर ढह गई श्रीलंका पारी, 302 रनों से टीम इंडिया ने दी करारी शिकस्त
India Vs Srilanka LIVE, IND VS SL Highlights, Cricket World Cup 2023: विश्वकप 2023 में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों की करारी शिकस्त दी है. जानिए भारत बनाम श्रीलंका मैच की हाइलाइट्स.
11:08 PM IST
- विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सात मैच जीत लिए हैं.
- भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हरा दिया है.
- भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.
live Updates
India Vs Srilanka LIVE, IND VS SL Highlights, Cricket World Cup 2023, इंडिया बनाम श्रीलंका लाइव: विश्वकप 2023 में लगातार छह टीमों को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से करारी शिकस्त दे दी है. 358 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पारी 55 रनों पर ढह गई. श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारतीय पेस तिकड़ी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के सामने घुटने टेक दिए. मोहम्मद शमी ने विश्वकप में दूसरी बार पांच विकेट लिए. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल की फॉर्म को जारी रखते हुए मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने और सदर समरविक्रमा के बाद कप्तान कुशल मेंडिस को आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. वहीं, पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. पहली पारी में भारत ने शुभमन गिल (92 रन), विराट कोहली (88 रन), श्रेयस अय्यर (82 रनों) की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए हैं. विराट कोहली एक बार फिर अपने 49वें शतक से चूक गए. वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी अपने पहले वर्ल्ड कप शतक से चूक गए. चार रन पर रोहित शर्मा का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 189 रनों की साझेदारी हुई. एक वक्त 400 रनों की तरफ बढ़ रही टीम इंडिया के नियमित अंतराल में विकेट गिर गए. दिलशान मधुशंका ने 10 ओवर में 80 रन देकर पांच विकेट लिए. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीमों इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं हुआ है. जानिए भारत बनाम श्रीलंका मैच के पल-पल के अपडेट्स.
India Vs Srilanka Highlights, Indian Cricket Team Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
India Vs Srilanka Highlights, Srilanka Cricket Team Playing 11: श्रीलंका क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11
कुशल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, महीश थीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत.
IND Vs SL LIVE Score Updates World Cup 2023, Points Table Standings: भारत की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल
Standing |
Teams |
Match |
Won |
Lost |
Points |
NRR |
1 |
India (Q) |
7 |
7 |
0 |
14 |
2.102 |
2 |
South Africa |
7 |
6 |
1 |
12 |
2.032 |
3 |
Australia |
6 |
4 |
2 |
8 |
0.97 |
4 |
New Zealand |
7 |
4 |
3 |
8 |
1.232 |
5 |
Pakistan |
7 |
3 |
4 |
4 |
-0.024 |
6 |
Afghanistan |
6 |
3 |
3 |
6 |
-0.969 |
7 |
Sri Lanka |
7 |
2 |
5 |
4 |
-1.162 |
8 |
Netherlands |
6 |
2 |
4 |
4 |
-1.277 |
9 |
Bangladesh |
7 |
1 |
5 |
2 |
-1.446 |
10 |
England |
6 |
1 |
5 |
2 |
-1.634 |
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 'मुझे जानकार ये बहुत खुशी हो रही है कि हमने आधिकारिक क्वालिफाई कर लिया है. हमने चेन्नई से शुरुआत की थी. हमारा ये पहला लक्ष्य था. इसके बाद अब फाइनल में जाना है. हमने सातों मैच में काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. सभी ने काफी मेहनत की है और कई ने अपनी क्षमता से अधिक प्रदर्श किया है. किसी भी पिच पर 350 का स्कोर बहुत बड़ा होता है. इसका क्रिडेट बैटिंग यूनिट को जाता है. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया. गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बाद आज जैसा प्रदर्शन किया है वह दिखाता है कि वह इन कंडिशन्स में काफी खतरनाक हैं.मुझे उम्मीद हैं कि वह आने वाले मैचों में इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे.'
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद शमी ने पांच ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन देकर पांच विकेट लिए. विश्वकप 2023 में मोहम्मद शमी ने दूसरी बार और वर्ल्ड कप करियर में तीसरी बार पांच विकेट लिए.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
श्रीलंका के खिलाफ जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया इस विश्वकप में रुकने वाली नहीं है. टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस शानदार विजय के लिए ढेरों बधाई. टीम वर्क और मेहनत का बेहतरीन नमूना.'
Team India is unstoppable in the World Cup!
Congratulations to the team on a stellar victory against Sri Lanka! It was a display of exceptional teamwork and tenacity.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2023
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी का दूसरा पंजा, 55 रनों पर सिमटी श्रीलंका, सेमीफाइनल में भारत
विश्वकप 2023 में मोहम्मद शमी ने दूसरी बार पांच विकेट लिए हैं. कसुन रजिथा मोहम्मद शमी के पांचवें शिकार बने. आउटसाइड ऑफ फुल गेंद पर रजिथा ड्राइव लगाने के प्रयास में सेकंड स्लिप पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. रजिथा ने 17 गेंदों में 14 रन बनाए. आखिरी बल्लेबाज दिलशान मधुशंका उतरे थे. 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मधुशंका को मिड ऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका की पारी को 55 रनों पर सिमट दिया. 302 रनों की जीत के साथ विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालफाई करने टीम इंडिया पहली टीम बन गई है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी को चौथा विकेट, एंजेलो मैथ्यूज आउट, स्कोर 36/8
मोहम्मद शमी गेंद से आग उगल रहे हैं. एंजेलो मैथ्यूज मोहम्मद शमी के चौथे शिकार बने. मोहम्मद शमी की इनस्विंगर गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ड्राइव खेलना चाहते थे लेकिन वह पूरी तरह बीट हो गए. गेंद मिडिल और लेग स्टंप्स से जा टकराई. एंजेलो मैथ्यूज ने 25 गेंदों में 12 रन बनाए. श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर के बाद 36/8 है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी को तीसरा विकेट, पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को सातवां झटका दिया है. 12वें ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी ने डाउन द लेग की तरफ शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी फेंकी. चमीरा ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई. के.एल.राहुल के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया. एल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद ग्ल्व्स से टकराकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. दुशमंथ चमीरा ने छह गेंदों में शून्य रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज का साथ देने महीश तीक्ष्णा आए हैं. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 29/7 है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद शमी के दो विकेट, स्कोर 21/6
मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लेकर श्रीलंका की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दी. 10वें ओवर की चौथी गेंद शमी ने वाइड लेंथ डिलीवरी फेंकी. असलांका बड़ी ड्राइव खेलने का प्रयास करने में हवा में शॉट खेल बैठे. जडेजा ने बैकवर्ड प्वाइंट पर आसान सा कैच पकड़ लिया. असलंका ने एक रन बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दुशन हेमंथा पहली ही गेंद पर विकेटकीपर के.एल.राहुल को कैच थमा बैठे. हालांकि, शमी हैट्रिक से चूक गए. 11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 21/6 है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: एक-एक रन के लिए तरसे श्रीलंकाई बल्लेबाज, सिराज-बुमराह का प्रहार जारी, स्कोर 14/4
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के प्रहार के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. मोहम्मद सिराज के तीन में से दो ओवर मेडन गए हैं. नौ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 14 रन पर चार विकेट है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: मोहम्मद सिराज ने झटका तीसरा विकेट, कप्तान कुशल मेंडिस आउट, स्कोर 7/4
मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने फिर घुटने टेक दिए हैं. मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप पर एंगल करती हुए बैक ऑफ द लेंथ डिलीवरी फेंकी. कुशल मेंडिस बैकफुट पर बीट हुए और गेंद पिच करते हुए सीधे ऑफ स्टंप्स से टकरा गई. कुशल मेंडिस ने 10 गेंदों में एक रन बनाए. क्रीज पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज आए हैं. चार ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 7/4 है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: एक ओवर में श्रीलंका को दो झटके, टॉप ऑर्डर लौटा पवेलियन, स्कोर 2/3
दूसरी छोर पर गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल की फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए एक ओवर में दो विकेट झटके. पहली गेंद पर करुणारत्ने को सिराज ने एलबीडब्लू आउट किया. करुणारत्ने गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सदर समीरविक्रमा डीआरएस में बाल-बाल बचे. हालांकि, अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने आउटसाइड ऑफ शॉर्ट ऑफ द लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद समरविक्रमा के बल्ले का बड़ा किनारा छूते हुए तीसरी स्लिप पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में समा गई. समरविक्रमा भी शून्य पर आउट हो गए. दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2/3 है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: पहली ही गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका, जसप्रीत बुमराह को मिली पहली सफलता, स्कोर 2/1
जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर श्रीलंका को पहला झटका दिया है. जसप्रीत बुमराह की गुड लेंथ डिलीवरी को निसंका आगे आकर खेलने का प्रयास किया लेकिन, गेंद सीधा पैड्स से टकरा गई. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने आउट का इशारा किया. श्रीलंका ने डीआरएस लिया लेकिन, अंपायर्स कॉल के तहत आउट आया. इसके बाद बुमराह ने दो वाइड गेंद फेंकी. पहले ओवर से केवल दो रन आए. एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2/1 है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: आखिरी दो ओवर में आए 18 रन, गिरे दो विकेट
भारत की पारी के आखिरी दो ओवर में 18 रन आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने शॉर्ट फाइन की तरफ चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. इस ओवर से 13 रन आए. वहीं, आखिरी ओवर में केवल पांच रन आए और दो विकेट गिरे. ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी (2 रन) रन आउट हुए. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा रन आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: आखिरी दो ओवर में आए 18 रन, गिरे दो विकेट
भारत की पारी के आखिरी दो ओवर में 18 रन आए. 49वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने शॉर्ट फाइन की तरफ चौका जड़ा. ओवर की चौथी गेंद रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. इस ओवर से 13 रन आए. वहीं, आखिरी ओवर में केवल पांच रन आए और दो विकेट गिरे. ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी (2 रन) रन आउट हुए. वहीं, ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा रन आउट हुए. रविंद्र जडेजा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली. भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों की जरूरत है.
IND Vs SL LIVE Score Updates, World Cup 2023, भारत बनाम श्रीलंका लाइव: श्रेयस अय्यर आउट, मधुशंका ने लिए पांच विकेट, 339/6
48वें ओवर की पहली दो गेंद में लगातार दो छक्के मारने के बाद श्रेयस अय्यर आउट हो गए. मधुशंका की स्लोवर शॉर्ट गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डीप मिड पर छक्का मारा. अगली गेंद भी मधुशंका ने स्लोवर डाली जिसे श्रेयस अय्यर ने डाउन द ग्राउंड जाकर छक्का जड़ा. कवर्स की तरफ तीसरा छक्का मारने की प्रयास में श्रेयस अय्यर तीक्ष्णा को कैच थमा बैठे. श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. बल्लेबाजी करने मोहम्मद शमी आए हैं. वहीं, आखिरी दो ओवर का खेल शुरू हो गया है. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 339/6 है.