'मैं जंग में था, नहीं पता सही या गलत' Angelo Mathews के आउट पर कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया बयान
SL Vs Ban Match, Angelo Mathews Out: विश्वकप 2023 में अनोखा इतिहास रचा गया. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के कारण याद किया जाएगा. जानिए मैच के बाद क्या बोले कप्तान शाकिब अल हसन और कुशल मेंडिस.
SL Vs Ban Match, Angelo Mathews Out: विश्वकप 2023 के विवादित मैच को बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत लिया है. अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ ये मैच एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने के कारण इतिहास में दर्ज हो गया है. एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट नियम के जरिए आउट होने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कई पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर इसे खेल भावना के इतिहास में एक काला अध्याय कहा है. अब मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने अंपायर्स को दोष दिया है. वहीं, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि ये सही था या गलत.
SL Vs Ban Match, Angelo Mathews Out: एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने पर बोले कुशल मेंडिस
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में श्रीलंका के कप्तान कुशल मेंडिस ने कहा, 'एंजेलो मैथ्यूज का आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है. एंजेलो मैथ्यूज जब क्रीज पर आए तो पांच सेकंड बचे हुए हैं. इसके बाद उन्हें पता चला कि हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया है. ये बेहद निराशाजनक है कि अंपायर्स ने कोई पहल नहीं की और सही निर्णय नहीं लिया. अंपायर्स कॉमन सेंस को नहीं समझ सके. एंजेलो मैथ्यू के हेलमेट के साथ जो हुआ वह इक्विपमेंट फेलियर का एक नतीजा था. चरिथ असलंका ने अच्छी पारी खेली लेकिन, हमने 30 से 40 रन कम बनाए.'
SL Vs Ban Match, Angelo Mathews Out: शाकिब अल हसन ने दी सफाई, पता नहीं सही या गलत
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, 'मेरे पास हमारे फील्डर्स आए और उन्होंने कहा कि अगर आप अपील करोगे तो वह आउट हो जाएगा. इसके बाद मैंने अपील की और अंपायर ने मुझसे पूछा कि आप सीरियस हैं? क्या आप अपील को वापस लेंगे. ये नियमों में है. मुझे नहीं पता ये सही है या नहीं. मैं एक जंग में हूं और मुझे वह निर्णय लेने होंगे, जिसे मेरी टीम को जीत मिले. सही या गलत इस पर बहस होगी लेकिन, ये नियमों में है. मैं ऐसे चांस लेने से घबराता नहीं. मैथ्यूज के साथ जो बहस हुई उससे लड़ने में मदद मिली.'
SL Vs Ban Match, Angelo Mathews Out: एंजेलो मैथ्यूज का टूटा हेलमेट का स्ट्रैप, शाकिब अल हसन ने की अपील
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. मैथ्यूज ने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें काफी समय लग गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस दौरान एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की. अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया. मैथ्यूज ने अंपायर और कप्तान शाकिब अल हसन से बात की. मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब को अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया.
शाकिब ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया. एंजेलो मैथ्यूज ने बाउंड्री पर अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप दिखाया और फिर गुस्से में इसे जोर से जमीन पर दे मारा. बल्लेबाज के आउट या रिटायर होने पर अगला बल्लेबाज नियमित समय के अंदर अगली गेंद का सामना नहीं करता, उसे टाइम आउट दिया जाता है.
10:45 PM IST