T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल में पक्की हुई टीम इंडिया की जगह
ICC Men's T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. रविवार सुबह खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों मिली इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल में पक्की हुई टीम इंडिया की जगह (ICC)
T20 World Cup 2022: नीदरलैंड्स से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका, सेमीफाइनल में पक्की हुई टीम इंडिया की जगह (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. रविवार सुबह खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों मिली इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत, ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जीतने वाली टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर टूट पड़े टॉम कूपर और कॉलिन एकरमैन
विश्व कप 2022 के 40वें मैच में आज दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. नीदरलैंड्स के लिए स्टीफन माइबर्ग ने 30 गेंदों पर 37 रन, मैक्स ओ डॉड ने 31 गेंदों पर 29 रन, टॉम कूपर ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन और कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर नॉट आउट वापस लौटे. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए जबकि कगीसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे खतरनाक गेंदबाजों की आज जमकर धुनाई हुई.
नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका के धुरंधरों ने टेके घुटने
नीदरलैंड्स से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से हार गई. एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया और सस्ते में अपना विकेट गंवाकर पवलेयिन की ओर लौटते रहे. नीदरलैंड्स के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि फ्रेड क्लासेन और बैस डि लीडे को 2-2 विकेट मिले.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम बेशक सेमीफाइनल में न पहुंच पाई हो लेकिन उसने अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर पूरे क्रिकेट जगत में न सिर्फ सनसनी मचा दी बल्कि दिग्गजों की वाहवाही बटोरने में भी कामयाब रही.
11:35 AM IST