T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान या इंग्लैंड, कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए टी20 विश्व कप में कैसा रहा दोनों टीमों का सफर
ICC Men's T20 World Cup 2022 Final: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान या इंग्लैंड, कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए टी20 विश्व कप में कैसा रहा दोनों टीमों का सफर (ICC)
T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान या इंग्लैंड, कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए टी20 विश्व कप में कैसा रहा दोनों टीमों का सफर (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 Final: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार, 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. गुरुवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई तो पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटाकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा था. टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. खासतौर पर पाकिस्तान ने ऐसे वक्त में कमबैक किया जब वो टूर्नामेंट के लीग राउंड से ही बाहर होने की कगार पर पहुंच गया था. जबकि इंग्लैंड ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और अपने अंदाज में फाइनल में जगह बनाई.
भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान ने किया जबरदस्त फाइटबैक
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का सफर लगातार दो हार के साथ शुरु हुआ लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने जिस अंदाज में फाइटबैक किया, शायद किसी ने भी उसकी उम्मीद नहीं की होगी. भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड्स को हराया, फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया और फिर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने फिर न्यूजीलैंड को हरा दिया, जिसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश किया. अब पाकिस्तान को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
लीग राउंड में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को चटाई धूल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड भी काफी मजबूत टीम के रूप में दिखाई दी है. लीग राउंड में इंग्लैंड को सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, आयरलैंड के साथ खेले गए मैच में बारिश हो गई थी, जिसके बाद डकवर्थ लुइस मेथड के जरिए आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया था. लीग राउंड में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
इंग्लैंड ने 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फिर आज भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में ऐंट्री मार ली. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखते हुए इतना तो तय है कि क्रिकेट फैन्स को 13 नवंबर को एक गजब का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा.
07:05 PM IST