नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! 47 काउंटरों पर कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस
Shri Mata Vaishno Devi Registration: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) नवरात्रि नजदीक आने के मद्देनजर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित आमद को देखते हुए कटरा में रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोलेगा.
Shri Mata Vaishno Devi Registration: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) नवरात्रि नजदीक आने के मद्देनजर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित आमद को देखते हुए कटरा में रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोलेगा. बोर्ड ने 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रों के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और नौ दिवसीय त्योहार से पहले कड़ी सुरक्षा और अन्य तैयारियों पर जोर देने का आह्वान किया.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने यहां पत्रकारों से कहा, "इस साल हमने अतिरिक्त पहल की है. हम कटरा रेलवे स्टेशन पर पंजीकरण काउंटर खोल रहे हैं, जहां कल से कामकाज शुरू हो जाएगा."
कटरा स्टेशन पर खुलेंगे 8 काउंटर
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर आठ समर्पित काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह पांच बजे से श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू हो जाएगा.
कुल 47 काउंटरों पर होगी बुकिंग
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा, "इसके साथ ही पंजीकरण काउंटरों की संख्या 39 से बढ़कर 47 हो गई है. श्रद्धालु 47 स्थानों पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण काउंटरों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं."
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
बता दें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बिल्कुल निशुल्क है.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप इन 47 बुकिंग काउंटर्स पर जा सकते हैं. जहां सभी जरूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरकर आपको एक पर्ची मिलेगी. लेकिन ध्यान रहे कि ये पर्ची सिर्फ 1 दिन के लिए वैलिड होती है, जिसके साथ आप यात्रा कर सकते हैं.
वहीं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.maavaishnodevi.org/ पर विजिट करना होगा.
08:48 PM IST