माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! प्रयागराज से कटरा के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, यहां देख लीजिए शेड्यूल
Mata Vaishno Devi Katra: नवरात्रि के त्योहार के पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने नई डायरेक्ट सर्विस की शुरुआत की है.
Mata Vaishno Devi Katra: नवरात्रि के त्योहार के पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने नई डायरेक्ट सर्विस की शुरुआत की है. प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन गुरुवार को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया.
वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर
इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल ने कहा, "आज पूरे प्रयागवासियों के लिए बहुत शुभ दिन है. माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन की काफी लंबे समय से की जा रही मांग आज पूरी हुई. पूर्व में यहां के लोगों को पहले दिल्ली जाना पड़ता था और वहां काफी परेशानी उठानी पड़ती थी."
गाड़ी सं 14033/34 दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा-जम्मू मेल एक्सप्रेस का सूबेदारगंज स्टेशन तक विस्तार।
— North Central Railway (@CPRONCR) September 5, 2024
उक्त ट्रेन को मानo सांसद फूलपुर, श्री प्रवीण पटेल ने विधायक, प्रयागराज पश्चिम श्री सिध्दार्थ नाथ सिंह, महापौर प्रयागराज श्री गणेश शंकर केशरवानी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/5eibgaDbVA
कटरा के लिए डायरेक्ट ट्रेन
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए सीधी ट्रेन प्रारंभ होने से आसपास के जनपद के लोगों को भी लाभ होगा और यहां से लोग सीधे कटरा जाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि कटरा जम्मू मेल प्रतिदिन सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10:35 बजे प्रस्थान करेगी और फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़, चिपियाना बुजुर्ग, दिल्ली, सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गनौर, समालखा, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट होते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
इसी प्रकार, वापसी में यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 3:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:35 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
05:57 PM IST