माता वैष्णों के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, इस दिन से शुरू होगी जम्मू से हेलीकाप्टर सेवा; ऐसे करें बुकिंग
Vaishnu Devi Darshan: वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. तीर्थयात्रियों के लिए अब जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक आने-जाने के लिए 18 जून से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. पहला पैकेज प्रति श्रद्धालु 35 हजार रुपये और दूसरा पैकेज प्रति यात्री 50 हजार रुपये होगा.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
Vaishnu Devi Darshan: वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) की तरफ से ये ऐलान किया गया है कि, तीर्थयात्रियों के लिए अब जम्मू से रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक आने-जाने के लिए 18 जून से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. ये कदम तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के तहत उठाया गया है.
पैकेज में दी जाएगी ये सुविधाएं
SMVDB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग ने कहा कि, बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बोर्ड ने 18 जून से जम्मू से भवन तक सीधे हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है.
गर्ग ने आगे बताया कि, पैकेज के तहत भक्तों को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता पर दर्शन, प्रसाद और रोपवे सर्विस सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा, ये सभी सुविधाएं एक पैकेज के रूप में दी जा रही हैं. लोग हमारी वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
श्रद्धालुओं के लिए कार सर्विस
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को मंदिर के पास पंछी हेलीपैड पर उतरने के बाद भवन ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि, तीर्थयात्रियों को एक विशेष दर्शन पर्ची, प्रसाद, 'भैरव मंदिर' में पूजा करने के लिए टिकट, केबल कार और पंछी हेलीपैड पर पहुंचने और जम्मू हवाई अड्डे के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए बैटरी कार सर्विस प्रोवाइड की जाएगी.
गौरतलब है कि वर्तमान में हेलीकॉप्टर सेवा केवल कटरा और सांझीछत के बीच ही उपलब्ध है. रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर जम्मू और कश्मीर के सबसे पूजनीय स्थलों में से एक है. यहां प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
Mata Vaishno Devi helicopter booking charges
हेलीकॉप्टर सर्विस दो तरह के पैकेज में होंगे और इसके लिए चार्जेज भी निर्धारित कर दिए गए हैं. पहला पैकेज प्रति श्रद्धालु 35 हजार रुपये और दूसरा पैकेज प्रति यात्री 50 हजार रुपये होगा. मौजूदा समय में कटरा से सांझीछत्त के बीच ही हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है. इसके लिए एक तरफ से प्रति श्रद्धालु 2100 रुपए चार्ज किया जाता है.
Mata Vaishno Devi booking process
ऑनलाइन बुकिंग: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की official वेबसाइट पर जाएं: https://online.maavaishnodevi.org/
"हेलीकॉप्टर सेवाएं" के ऑप्शन को टैप करें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें या यदि आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो लॉगिन करें
अपनी इच्छित तिथि, मार्ग (कटरा से सांझीछत या इसके विपरीत, या राउंड ट्रिप), यात्रियों की संख्या और पसंदीदा समय चुनें
यात्री विवरण भरें और इसके बाद पेमेंट करें.
आपको अपने ई-टिकट के साथ एक ईमेल प्राप्त होगा.
06:23 PM IST