Mata Vaishno Devi Train: वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी ये 8 ट्रेनें
Mata Vaishno Devi Train: वैष्णो देवी जाने वाली 8 ट्रेनों को वेस्टर्न रेलवे ने बामनिया रेलवे स्टेशन अतिरिक्ट ठहराव का एलान किया है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Mata Vaishno Devi Train: माता वैष्णो देवी के दर्शन को जा भक्तों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बामनिया रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का बामनिया रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त ठहराव का एलान किया है. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग जगहों से होकर माता वैष्णो देवी कटरा जा रही हैं, जिन्हें वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) द्वारा चलाया जा रहा है.
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए बामनिया स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर चार जोड़ी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, डीटेल्स इस प्रकार है.
इन ट्रेनों में बढ़ी स्टॉपेज
- 1. ट्रेन नंबर 12471/12472 बांद्रा टर्मिनस - श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस को 31 अगस्त, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से पूर्व और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यात्रा शुरू होने पर तत्काल प्रभाव से बामनिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनस - श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 18.52 बजे पहुंचेगी और 18.54 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचेगी और 07.22 बजे प्रस्थान करेगी.
- 2. ट्रेन नंबर 12473/12474 गांधीधाम - श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस को 2 सितंबर, 2023 को गांधीधाम से और 31 अगस्त, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शुरू होने वाली यात्रा से बामनिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
ट्रेन नंबर 12473 गांधीधाम - श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 18.52 बजे पहुंचेगी और 18.54 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचेगी और 07.22 बजे प्रस्थान करेगी.
- 3. ट्रेन नंबर 12475/12476 हापा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को 5 सितंबर, 2023 को हापा से और 4 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शुरू होने वाली यात्रा से बामनिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 18.52 बजे पहुंचेगी और 18.54 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचेगी और 07.22 बजे प्रस्थान करेगी.
- 4. ट्रेन नंबर 12477/12478 जामनगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से जामनगर से और 3 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शुरू होने वाली यात्रा से बामनिया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
ट्रेन नंबर 12477 जामनगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 18.52 बजे पहुंचेगी और 18.54 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर एक्सप्रेस बामनिया स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचेगी और 07.22 बजे प्रस्थान करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:40 PM IST