राजस्थान, MP चुनावों में EVM से छेड़छाड़! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, क्या अब दोबारा होंगे चुनाव
हाल ही में देश के 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान और मध्य प्रदेश में फिर से वोटिंग होने की खबरें सामने आ रही हैं. क्या है पूरा मामला, यहां जानें.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे हाल ही में सामने आए हैं. मतदाताओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को चुना. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी. इसके अलावा मिजोरम में ZPM पार्टी राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार है. इस बीच एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, चुनाव आयोग पर जमकर बरसे हैं और अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में फिर से चुनाव कराए जाएंगे.
दरअसल, यूट्यूब पर वायरल हो रही वीडियो में दावा किया गया है विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल हुई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ छेड़छाड़ की गई है. ये वीडियो 'SM Headlines' नाम के एक चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में बार-बार EVM के साथ धांधली का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि BJP ने मतदान से लेकर, नतीजे सामने आने तक कई बार EVM के साथ हेरा-फेरी की है.
हालांकि, PIB Fact Check ने इस मामले की जांच पड़ताल की है और इन सारे आरोपों और दावों को खारिज करते हुए, वायरल वीडियो को फर्जी बताया है. अपने X अकाउंट पर पोस्ट किए गए ट्वीट में PIB Fact Check ने लिखा है, "'SM Headlines' नामक #YouTube चैनल के वीडियो में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग पर भड़के मुख्य न्यायाधीश अब राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में दोबारा चुनाव होंगे. यह वीडियो फ़र्ज़ी है. ऐसे फर्जी वीडियो को साझा न करें."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां देखें पोस्ट
'SM Headlines' नामक #YouTube चैनल के वीडियो में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की वजह से चुनाव आयोग पर भड़के मुख्य न्यायाधीश अब राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में दोबारा चुनाव होंगे#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 5, 2023
▶️ यह वीडियो #फ़र्ज़ी है
▶️ ऐसे फर्जी वीडियो को साझा न करें pic.twitter.com/t9Xec26n7F
इस वायरल वीडियो को 2 दिनों में 773K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और खबर लिखने तक वीडियो पर 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं. अगर आपने भी ये वीडियो देखा है तो इसपर विश्वास ना करें और साथ ही इसे शेयर करने बचें.
12:02 PM IST