Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण की 43 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, PM Modi ने जनता से की ये अपील
झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. 15 शहरों की 43 सीटों पर आज तमाम दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा.
Jharkhand Assembly Elections 1st Phase Voting: झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. 15 शहरों की 43 सीटों पर आज तमाम दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा. पहले चरण की इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. आज जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें 17 सीटें सामान्य, 20 एसटी और 6 एससी सीटें हैं.
पहले चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम पर लिखेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है. इस चुनावी पर्व के मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राज्य की जनता से विशेष अपील की है.
#WATCH | Jharkhand: NDA candidate from Jamshedpur West Assembly seat and JDU leader Saryu Roy casts his vote at a polling booth in Jamshedpur West
— ANI (@ANI) November 13, 2024
Congress's Banna Gupta is contesting against him. pic.twitter.com/KIK8I2yJUD
जानिए पीएम ने क्या कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!’
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
पहले चरण में इनकी किस्मत का होगा फैसला
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
झारखंड के पहले चरण के चुनाव के जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें पूर्व सीएम चंपई सोरेन, झारखंड सरकार के छह मंत्रियों डॉ रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम और रामदास सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, पूर्व मंत्री सरयू राय, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे पूर्व आईपीएस डॉ अजय कुमार, राज्यसभा की सांसद डॉ महुआ माजी और पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा शामिल हैं. इस चरण की सीटों में 20 अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सीटें सामान्य हैं.
20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए भी आज वोटिंग चल रही है. 31 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
वहीं केरल के वायनाड लोकसभा सीट से इस बार प्रियंका गांधी मैदान में हैं. प्रियंका पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में उस सीट पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं 20 नवंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होनी है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के परिणाम आएंगे.
08:57 AM IST