महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर 3:30 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Maharashtra and Jharkhand Election की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. चुनाव आयोग इस मामले में आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
Maharashtra and Jharkhand Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. अब सबकी नजर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Jharkhand Assembly Election 2024) पर टिकी है. दोनों राज्यों में भी चुनाव आयोग जल्द ही इलेक्शन कराने की तैयारी कर रहा है. आज इसको लेकर चुनाव आयोग की दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें दोनों राज्यों का पूरा चुनाव शेड्यूल और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है.
फिलहाल दोनों राज्यों में चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. मौजूदा समय में महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है. इस बार के चुनाव में शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में बंटने के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र के वोटर्स मौजूदा सरकार पर दोबारा भरोसा जताएंगे या इस बार शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलता है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए चुनाव होना है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
वहीं झारखंड की बात करें तो वहां 81 सीटों पर चुनाव होना है. साल 2019 में चुनाव 5 चरणों में संपन्न कराए गए थे, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी आयोग 2-3 चरणों में चुनाव करवा सकता है. यहां विधानसभा के चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है. बता दें कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में राशि बढ़ाने की घोषणा की है. इस योजना में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है.
09:36 AM IST