New Delhi World Book Fair 2023: किताबी कीड़ों के लिए आज से शुरू सबसे बड़ा बुक फेयर, जानें कब, कैसे जाना है
New Delhi World Book Fair 2023: दिल्ली में होने वाला देश का सबसे बड़ा बुक फेयर कोविड महामारी के चलते दो सालों से वर्चुअली हो रहा था, जिससे बुकलवर्स को बड़ी निराशा हाथ लग रही थी. लेकिन इस बार वो खुलकर इस बुक फेस्ट का मजा उठा सकते हैं.
New Delhi World Book Fair 2023: किताबी कीड़ों के लिए पुस्तक मेले का त्योहार आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली में होने वाला देश का सबसे बड़ा बुक फेयर कोविड महामारी के चलते दो सालों से वर्चुअली हो रहा था, जिससे बुकलवर्स को बड़ी निराशा हाथ लग रही थी. लेकिन इस बार वो खुलकर इस बुक फेस्ट का मजा उठा सकते हैं. आज शनिवार, 25 फरवरी से इसकी शुरुआत हो गई है. New Delhi International Book Fair (NDWBF) का 31वां संस्करण आज से शुरू हो रहा है. यह आयोजन पिछले 50 सालों से किया जा रहा है. हर बार की तरह इसे दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसे National Book Trust आयोजित करा रहा है.
क्या है इस बार के बुक फेयर का थीम? (WORLD BOOK FAIR 2023: THEME)
NDWBF 2023 यह भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हो रहा है, इसलिए इस बार की थीम 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' रखी गई है. इसे देखते हुए मेले में आपको स्वतंत्रता संग्राम और इसके नायकों पर 750 से ज्यादा किताबें और अन्य चीजें मिलेंगे. किताबें कई भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध होंगी. आयोजन में हर बार एक गेस्ट कंट्री होती है, जोकि इस बार फ्रांस है.
ये भी पढ़ें: जॉब हो तो ऐसी! ओवरटाइम छोड़िए ये कंपनी शिफ्ट के बाद भगाती है घर, Working Hours के बाद खुद बंद हो जाते हैं कंप्यूटर
डेट और टाइमिंग क्या रहेगी? (WORLD BOOK FAIR 2023: DATE AND TIME)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कब से कब तक चलेगा: 25 फरवरी, 2023 से 5 मार्च, 2023 तक जा सकेंगे.
समय: बुक फेयर जनता के लिए रोज सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा.
एंट्री फीस/टिकट क्या रहेगा? (WORLD BOOK FAIR 2023: ENTRY FEE)
बुक फेयर के लिए अलग-अलग एंट्री फीस रखी गई है. सबसे पहले तो स्कूली बच्चों, सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग लोगों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी. वहीं सामान्य जनता के लिए अलग व्यवस्था है. बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट और वयस्कों के लिए 20 रुपये टिकट लगेगा. बुक फेयर आने वालों के लिए एड्रेस Pragati Maidan, Mathura Road, New Delhi-110001 है. अगर मेट्रो से आना है तो सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है, जोकि पहले प्रगति मैदान नाम से ही जाना जाता था. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से लगा हुआ ही मैदान के गेट हैं. आपको इसी स्टेशन से मेले की टिकट भी मिल जाएगी. वर्ना आप नीचे गेट से भी एंट्री फीस देकर टिकट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Holashtak 2023: इस साल आठ नहीं 9 दिन का होगा होलाष्टक! सभी शुभ कार्यों पर लगेगा विराम, भूलकर भी न करें ये काम
क्या कुछ रहेगा खास? (WORLD BOOK FAIR 2023: Events and Corners)
इस बार भी आपको बुक फेयर में अलग-अलग आकर्षण मिलेंगे. सबसे पहले तो अलग से थीम मंडप बना होगा, जहां थीम से जुड़ी किताबें, सारी जानकारियां मिलेंगी. इसके अलावा कल्चरल प्रोग्राम, इंटरनेशनल इवेंट कॉर्नर भी होगा. इसके अलावा लेखक मंच होगा, जहां आपको कई बड़े लेखकों देखने-सुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इस बार एक चिल्ड्रेन्स पवेलियन या बाल मंडप भी बनाया गया है, जहां आपको बच्चों पर फोकस्ड एक्टिविटीज़ होंगी. बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के प्ले और स्किट भी देखे जा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 AM IST