क्या आप भी करते थे ई-बुक से पढ़ाई? एंड्राएड यूजर्स के लिए Amazon बंद कर रहा E-Book की बिक्री- ये है वजह
Amazon Kindle e-book: अब अमेजन (Amazon) से ई-बुक्स खरीदने वालों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अमेजन (Amazon) की तरफ से ई-बुक की बिक्री बंद की जाएगी.
Amazon Kindle e-book: दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें किताबों की जगह ऑनलाइन बुक्स पढ़ने का शौक है. कई लोग यात्रा के समय या किसी और भी समय थोड़ी फुरसत मिलते ही पढ़ने लग जाते हैं, ताकि उनके समय खाली न जाए. ऐसे में यात्रा को इंट्रस्टिंग बनाने के लिए बुक्स रीडर्स के लिए ई-बुक को लाया गया. दरअसल लोगों को बुक्स के भारी वजन और साइज की वजह से उसे यात्रा के दौरान ले जाना अब आलस लगता है. लेकिन अब भारी किताबों की जगह ई-बुक एक्सेस के जरिए सिर्फ एक क्लिक पर आप बहुत सारी किताबें पढ़ लेते हैं.
ई-बुक के लिए एक बड़ा नाम अमेजन का है और अब अमेजन (Amazon) से ई-बुक्स खरीदने वालों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अमेजन (Amazon) की तरफ से ई-बुक की बिक्री बंद की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बंद होने की क्या है वजह?
अमेजन पर ई-बुक्स की बिक्री बंद करने के पीछे की वजह नई गूल प्ले स्टोर पॉलिसी (Google Play Store Policy) है. दरअसल गूगल की तरफ से प्ले स्टोर के सभी डेवलपर्स के लिए नई बिलिंग पॉलिसी शुरू की है.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कर रहा है बंद
ArsTechnica की रिपोर्ट के मुताबिक अगर यूजर्स अमेजन एंड्राइड ऐप से ई-बुक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अमेजन आपको एक नई स्क्रीन पर डायरेक्ट कर देगा, जहां आपको पता चलेगा कि आखिर क्यों गूगल ऐप से ई-बुक खरीदने की इजाजत नहीं देता है? अगर आप अमेजन ऐप को अपडेट करते हैं, तो आपको एक सूचना मिलेगी कि एंड्रॉइड ऐप पर डिजिटल उत्पाद खरीदना अनुपलब्ध है.
नहीं खरीद पाएंगे नई सामग्री
अमेजन (Amazon) ने एपल एप स्टोर बिलिंग नीतियों के अनुसार 2011 में ios डिवाइस से डिजिटल बुक बायिंग सपोर्ट को हटा दिया. Google Play Store अब एक पॉप-अप दिखाता है जो कहता है कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पॉलिसी के अनुपालन में रहने के लिए एप से नई सामग्री नहीं खरीद पाएंगे. गूल प्ले (Google Play) में डिजिटल सामान और सर्विस को बेचने वाले सभी ऐप डेवलपर्स को अब गूगल (Google) के बिलिंग सिस्टम का उपयोग करने और बाहरी भुगतान लिंक को हटाने की आवश्यकता है. अनुपालन न करने वाले ऐप अपडेट की पेशकश नहीं कर पाएंगे.
06:13 PM IST