New Delhi World Book Fair 2023: वर्ल्ड बुक फेयर नई दिल्ली में 25 फरवरी से होगा, 1000 से ज्यादा पब्लिशर लेंगे हिस्सा, जानें कितना है टिकट
New Delhi World Book Fair 2023: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम पर आधारित इस साल के पुस्तक मेले (New Delhi World Book Fair 2023)में फ्रांस (France) मेहमान देश के रूप में शामिल होगा.
New Delhi World Book Fair 2023: नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (NDWBF) कोरोना वायरस के कारण तीन साल तक ऑनलाइन आयोजित होने के बाद इस बार अपने पुराने अंदाज में लौटेगा, जिसमें 30 से ज्यादा देश और एक हजार से ज्यादा प्रकाशक और प्रदर्शक भाग लेंगे. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भाषा की खबर करे मुताबिक, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग इस साल 25 फरवरी को मेले (New Delhi World Book Fair) का उद्धाटन करेंगे.
फ्रांस मेहमान देश के रूप में शामिल होगा
खबर के मुताबिक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम पर आधारित इस साल के पुस्तक मेले (New Delhi World Book Fair 2023)में फ्रांस (France) मेहमान देश के रूप में शामिल होगा और नोबेल पुरस्कार विजेता एनी एर्नाक्स सहित 16 फ्रांसीसी लेखक और 60 से ज्यादा प्रकाशक, साहित्यिक एजेंट और सांस्कृतिक प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे. फ्रांस के दूतावास में सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार इमैनुएल लेब्रन-डेमियंस ने कहा कि हम देख रहे हैं कि आज अधिक से अधिक फ्रांसीसी लोग भारतीय साहित्य में रुचि ले रहे हैं.
कई साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन
फ्रांस और भारत साहित्य में दो बड़े देश हैं फ्रांस से दर्जनों लोग आ रहे हैं. लेखकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनी एर्नाक्स कर रही हैं, जो नोबेल पुरस्कार विजेता हैं कुल 16 पुरस्कार विजेताओं के साथ फ्रांस साहित्य के क्षेत्र में दुनिया में सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला देश है. इस मौके पर एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक ने बताया कि पुस्तक मेले में आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कई साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
कितना है टिकट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनडीडब्ल्यूबीएफ (NDWBF) एक अलग पवेलियन में जी20 देशों के प्रतिभागियों की मेजबानी करेगा नौ दिवसीय इस साहित्यिक कार्यक्रम में 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मलिक ने बताया कि अश्विन सांघी, विक्रम संपत, प्रीति शेनॉय और आनंद नीलकांतन सहित प्रसिद्ध लेखक मेले में पुस्तक विमोचन कार्यक्रमों, संवाद एवं पैनल चर्चा में भाग लेंगे. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास पुस्तक मेले के 50 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेगा. मेले (New Delhi World Book Fair) में बच्चों के लिए टिकट का मूल्य 10 रुपये और वयस्कों के लिए 20 रुपये रखा गया है, जबकि स्कूली छात्रों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:32 PM IST