World Book Day 2022: जानें क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे, Stock Trading की ये किताबें पढ़ सकते हैं आप
World Book Day 2022: यूनेस्को ने 1995 में पहली बार इस दिन को मनाने का फैसला किया था और तब से लेकर अब तक इसे सेलिब्रेट किया जाता रहा है.
जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे
जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे
World Book Day 2022: दुनिया भर में हर साल 23 अप्रैल को 'वर्ल्ड बुक डे' के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज यानी 23 अप्रैल शनिवार को एक बार फिर 'वर्ल्ड बुक डे' (World Book Day) को मनाया जा रहा है. इस साल वर्ल्ड बुक डे का 25 वां एडिशन मनाया जाएगा. यूनेस्को ने 1995 में पहली बार इस दिन को मनाने का फैसला किया था और तब से लेकर अब तक इसे सेलिब्रेट किया जाता रहा है.
इस दिन को मनाने के पीछे लोगों में किताबें के प्रति रुचि को पैदा करना है. समय के साथ-साथ आजकल अधिकतर युवा और बच्चे टेक्नोलोजी के आ जाने से किताबों से दूर हो गए हैं. जबकि किताबें हम सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा मानी जाती रही है. कोरोना काल की वजह से लगे लॉकडाउन में कई बड़े सेलिब्रेटीज ने इस बात का खुलासा किया था कि अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ने से उन्हें चीजों को देखने का एक नया नजरिया मिला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड बुक डे
23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे (World Book Day) मनाये जाने के पीछे की एक वजह यह भी है कि इस दिन कई प्रमुख लेखक पैदा हुए थे और इसी दिन कुछ महान लेखकों ने अंतिम सांसे भी ली थी. मैनुएल मेजिया वल्लेजो और मौरिस ड्रून 23 अप्रैल के दिन पैदा हुए थे, जबकि विलियम शेक्सपियर, मिगुएल डे सर्वेंट्स और जोसेप प्लाया का 23 अप्रैल को निधन हुआ था. इस वजह से 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे के रूप में मनाया जाता है.
किताबों की तरफ लोगों को खींचने की कोशिश
इसके अलावा इस दिन यूनेस्को और इसके अन्य सहयोगी संगठन आगामी वर्ष के लिए 'वर्ल्ड बुक कैपिटल' का चयन करते हैं. इसका उद्देश्य है कि अगले एक वर्ष के लिए किताबों से संबंधित होने वाले कार्यक्रम आयोजित हों. आने वाली नई किताबों को लेकर पाठकों को जागरूक किया जा सके. उनका रुझान अधिक से अधिक किताबों की तरफ करने की कोशिश रहती है.
मनाने का है अलग-अलग तरीका
वर्ल्ड बुक डे (World Book Day) को हर देश में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. कहीं पर फ्री में किताबें बांटी जाती है तो कहीं लोगों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. स्पेन में दो दिनों तक रीडिंग मैराथन चलाया जाता है जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर है.
स्टॉक ट्रेडिंग पर अपनी पकड़ बनाने के लिए इन किताबों को पढ़ सकते हैं आप
The Little Book of Common Sense Investing by Jack Bogle
A Random Walk Down Wall Street by Burton G. Malkiel
The Intelligent Investor by Benjamin Graham
One Up On Wall Street by Peter Lynch
The Warren Buffett Way by Robert G. Hagstrom
How to Make Money in Stocks by William J. O’Neil
Stocks to Riches by Parag Parikh
How To Avoid Loss and Earn Consistently by Prasenjit Paul
12:52 PM IST