कहां और कैसे बनता है ये खास छाता, मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया जिक्र, यहां से खरीदें ऑनलाइन
Karthumbi Umbrellas, PM Narendra Modi Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात में कार्थुम्बी छाते का जिक्र किया है. जानिए कब और कहां पर बनता है ये छाता. कहां से खरीद सकते हैं ऑनलाइन.
Karthumbi Umbrellas, PM Narendra Modi Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद अपने पहले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया. मन के बात प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कारथुंबी छाता का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा, 'देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून तेजी से अपना रंग बिखेर रहा है. और बारिश के इस मौसम में सबके घर में जिस चीज की खोज शुरू हो गई है, वो है ‘छाता’. ‘मन की बात’ में आज मैं आपको एक खास तरह के छातों के बारे में बताना चाहता हूँ। ये छाते तैयार होते हैं हमारे केरला में.मैं जिस छाते की बात कर रहा हूं, वो हैं ‘कार्थुम्बी छाते.'
Karthumbi Umbrellas, PM Narendra Modi Mann Ki Baat: केरल के अट्टापडी में तैयार किया जाता है कार्थुम्बी छाता
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'कार्थुम्बी छाते केरला के अट्टापडी में तैयार किया जाता है. ये रंग-बिरंगे छाते बहुत शानदार होते हैं. इसकी खासियत ये इन छातों को केरला की हमारी आदिवासी बहनें तैयार करती हैं. आज देशभर में इन छातों की मांग बढ़ रही हैं. इनकी ऑनलाइन बिक्री भी हो रही है. इन छातों को ‘वट्टालक्की सहकारी कृषि सोसाइटी’ की देखरेख में बनाया जाता है. इस सोसाइटी का नेतृत्व नारीशक्ति के पास है. महिलाओं के नेतृत्व में अट्टापडी के आदिवासी समुदाय ने Entrepreneurship की अद्भुत मिसाल पेश की है.'
Karthumbi Umbrellas, PM Narendra Modi Mann Ki Baat: आदिवासियों द्वारा तैयार की जाती है ये छाता
बकौल पीएम मोदी, 'इस सोसाइटी का नेतृत्व हमारी नारीशक्ति के पास है. महिलाओं के नेतृत्व में अट्टापडी के आदिवासी समुदाय ने Entrepreneurship की अद्भुत मिसाल पेश की है. इस सोसाइटी ने एक बैंबू-हैंडीक्राफ्ट यूनिट की भी स्थापना की है. अब ये लोग एक रिटेल आउटलेट और एक पारंपरिक कैफे खोलने की तैयारी में भी हैं. इनका मकसद सिर्फ अपने छाते और अन्य उत्पाद बेचना ही नहीं, बल्कि ये अपनी परंपरा, अपनी संस्कृति से भी दुनिया को परिचित करा रहे हैं.'
Karthumbi Umbrellas, PM Narendra Modi Mann Ki Baat: यहां पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं कार्थुम्बी छाता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज कार्थुम्बी छाते केरला के एक छोटे से गांव से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों तक का सफर पूरा कर रहे हैं. लोकल के लिए वोकल होने का इससे बेहतरीन उदाहरण और क्या होगा ?'आप यदि कार्थुम्बी छाता खरीदना चाहते हैं तो आप www.tribesindia.com से खरीद सकते हैं. इन छाते की कीमत 350 रुपए से शुरू होती है. यदि आप रंगीन छाता खरीदना चाहते तो इसकी कीमत 360 रुपए है. प्रिंटेड छाते की कीमत 370 रुपए और फ्रिल वाले छातों की कीमत 390 रुपए है.
05:37 PM IST