Happy Lohri Wishes: 'लो आ गयी लोहड़ी वे...' इन संदेशों के जरिए अपने करीबियों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाई
Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी फसलों से जुड़ा त्योहार है. हर साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाता है. पंजाब और हरियाणा समेत देश के तमाम हिस्सों में इस त्योहार की धूम होती है. आप अपने दोस्तों और करीबियों को लोहड़ी के मौके पर ये संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.
इन संदेशों के जरिए अपने करीबियों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाई
इन संदेशों के जरिए अपने करीबियों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाई
Happy Lohri 2023 Messages: पंजाब और हरियाणा समेत देश के तमाम हिस्सों में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल ये त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी को मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति (Makar Sankranti) 15 जनवरी को है, लेकिन लोहड़ी पर्व (Lohri Festival) 13 जनवरी को ही मनाया जाएगा. ये फसलों से जुड़ा त्योहार है. इस दिन शाम के समय जगह-जगह पर आग के अलाव जलते हैं और परिवार के सदस्य और करीबी लोग अग्नि की परिक्रमा करते हैं. मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां अग्नि में डालते हैं. ढोल और नगाड़े बजते हैं और लोग भंगड़ा और गिद्दा करते हैं और एक-दूसरे को गले मिलकर लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हैं. अगर आप लोहड़ी के मौके पर अपने करीबियों से दूर हैं, तो यहां दिए जा रहे मैसेज को भेजकर आप अपने करीबियों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.
लोहड़ी की आग, दुखों का कर दे विनाश,
और उसकी रोशनी भरे,जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं
भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी,
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी,
अब सब इकट्ठे हो जाओ,
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.
हैप्पी लोहड़ी 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वदाई
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी, सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
फिर आ गई भंगड़ा पाने की बारी,
लोहड़ी मनाने की कर लो सब तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ.
हैप्पी लोहड़ी 2023
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास,
लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
लोहड़ी की शुभकामनाएं
लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्योहार मनाएं.
हैप्पी लोहड़ी 2023
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST