जुलाई में लॉन्च हुई इस कार ने मचा दिया बवाल! Festival Season में बढ़ गई Hyundai की सेल्स
Festival Season Auto Sales:ऑटो कंपनियों को इस फेस्टिव सीजन में काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है. कंपनियों की बिक्री में तेज उछाल दिखा है. Maruti और Hyundai की गाड़ियों खास तौर पर SUVs में अच्छी बिक्री देखने को मिली है.
Festival Season Auto Sales: इस फेस्टिवल सीजन में ऑटो कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस फेस्टिव सीजन यानी कि ओनम से लेकर भाईदूज तक पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में जबरदस्त बिक्री देखने को मिली. एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 17 अगस्त से लेकर 14 नवंबर के बीच 11.38 लाख पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट्स को बेचा गया. बता दें कि इस फेस्टिवल सीजन में ऑटो कंपनियों की जबरदस्त बिक्री देखने को मिली है. ऑटो कंपनियों को इस फेस्टिव सीजन में काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है. कंपनियों की बिक्री में तेज उछाल दिखा है. Maruti और Hyundai की गाड़ियों खास तौर पर SUVs में अच्छी बिक्री देखने को मिली है.
Passenger Vehicle सेल्स में जबरदस्त उछाल
ओनम से लेकर भाईदूज तक इस बार फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 17 अगस्त से 14 नवंबर के बीच 11.38 लाख पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई है. इस बिक्री में छोटी कार, सेडान कार और एसयूवी कार शामिल हैं.
बता दें कि पिछली बार 2022 में फेस्टिव सीजन के दौरान 9.34 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी और इस बार 3 साल में ही बिक्री का आंकड़ा बढ़कर 11.38 लाख यूनिट्स हो गया है. बता दें कि अब SUVs की डिमांड काफी ज्यादा है और इन कार को खरीदने में प्राथमिकता दिखा रहे हैं.
छोटी कार का शेयर बढ़ा
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कुल बिक्री में छोटी कार का शेयर इस फेस्टिवल सीजन में 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हुआ है. इसके अलावा एसयूवी यानी कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल का शेयर 48-49 फीसदी रहा है. इसमें मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर काफी अच्छा रहा.
जानें Maruti, Hyundai का हाल
मारुति सुजुकी ने इस फेस्टिव सीजन में 4.9 लाख यूनिट्स की बिक्री की. मारुति का मार्किट शेयर 42 फीसदी से बढ़कर 43 फीसदी हो गया. इस दौरान Hyundai ने 1.65 लाख यूनिट्स बेचीं और Hyundai की बिक्री में 65% मार्केट शेयर Creta, Venue, Exter जैसी SUVs शामिल हैं.
Year | Festival Sales | % Change |
FY24 | 11,38,000 | 40.5% |
FY23 | 8,10,000 | 2.8% |
FY22 | 7,88,000 | -15.6% |
FY21 | 9,34,000 | 37.9% |
FY20 | 6,77,000 | -18.9% |
FY19 | 8,34,771 | NA |
03:28 PM IST