भारत में इस जगह पर नहीं मनाई जाती है दिवाली, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
दिवाली के त्योहार को भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं जहां लोग इसे नहीं मनाते, न पूजा करते हैं और न पटाखे जलाते हैं.
भारत देश में दिवाली के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता. हिन्दू धर्म में इस त्योहार को बेहद खास माना जाता है और मान्यता दी जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और घरों को दीपक से रोशन किया जाता है. भारत के लगभग हर जगह दिवाली का त्योहार मनाया जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की देश में कुछ ऐसी भी जगह है जहां दिवाली सेलिब्रेट नहीं की जाती है. इन जगहों पर दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा भी नहीं की जाती है और लोग पटाखे भी नहीं जलाते हैं. चलिए जान लेते हैं कौन सी है वो जगह और क्यों नहीं मनाई जाती यहां दिवाली.
यहां नहीं मनाते दिवाली
केरल में दिवाली के त्योहार को नहीं मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि केरल के राजा महाबली की दिवाली के दिन मौत हो गई थी और तब से यहां पर दिवाली का त्योहार नहीं मनाया जाता है. बता दें कि तमिलनाडु में भी कुछ जगहों पर दिवाली नहीं मनाई जाती है, वहां पर लोग नरक चतुर्दशी का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं और मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर राक्षस का वध किया था. इस दिन को छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है.
एक वजह ये भी
केरल में दिवाली ना मनाने की दूसरी वजह ये भी है कि यहां के हिंदू धर्म की संख्या कम है, साथ ही ये भी बताया जाता है कि राज्य में इस समय बारिश रहती है, जिसकी वजह से पटाखे और दिए नहीं जलाते.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
नहीं होती लक्ष्मी और गणेश की पूजा
दिवाली के मौके पर गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. लोग गणेश-लक्ष्मी की नई मूर्तियां घर में खरीद कर लाते हैं और पूजा के स्थान पर उन्हें स्थापित किया जाता है. लेकिन केरल में न तो दिवाली को मनाया जाता है और न ही उस दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है.
12:31 PM IST