बिक गया राज कपूर का 70 साल पुराना बंगला, इस कंपनी के पास होगा मालिकाना हक
Raj Kapoor Bungalow sold: राज कपूर का मुंबई के चेंबूर स्थित एतिहासिक बंगला बिक गया है. इस प्रॉपर्टी को गोदरेज प्रॉपर्टी ने खरीदा है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है.
Raj Kapoor
Raj Kapoor
Raj Kapoor Bungalow sold: भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर का चेंबूर स्थित ऐतिहासिक बंगला बिक गया है. आरके स्टूडियोज के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इसे खरीद लिया है. यह बंगला देवनार फार्म रोड पर स्थित है. ये टाटा स्कूल ऑफ सोशल साइंस के बिल्कुल बगल में है. आपको बता दें कि साल 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टी ने आरके स्टूडियो को खरीद लिया था. 2.2 एकड़ में फैले आरके स्टूडियो में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट गोदरेज आरकेएस विकसित किया जा रहा है.
बीएसई को दी जानकारी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बताया कि ये बंगला उन्होंने कपूर परिवार के वारिस से खरीदा है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव पांडे ने कहा,'हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इस आइकॉनिक प्रोजेक्ट को हम अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं. हम कपूर परिवार के आभारी हैं कि उन्होंने हमें ये मौका दिया. पिछले कुछ वर्षों में प्रीमियम डेवलपमेंट की मांग बहुत अधिक हो गई है. ये प्रोजेक्ट हमारी चेंबूर में उपस्थिति को मजबूत करेगा.'
डेवलप किया जा रहा है लग्जरी रिटेल स्पेस
मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 70 साल पुराने आरके स्टूडियो को खरीद लिया था. 70 साल पुराने इस स्टूडियो में 33 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मॉर्डन रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, लग्जरी रिटेल स्पेस बनाया जा रहा है. इसके अलावा प्रीमियम मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट भी डेवलप किए जा रहे हैं. साल 2023 में ये प्रोजेक्ट खत्म हो जाएगा और ग्राहकों को इन्हें हैंडओवर किया जाएगा. आरके स्टूडियो का मालिकाना हक राज कपूर के बेटों- ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर के पास था. साल 2017 में आग लगने से इस स्टूडियो का बड़ा हिस्सा जल गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि चेंबूर मुंबई सबअर्बन की प्रीमियम रेजिडेंशियल लोकेशन है. ये लोकेशन ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और वेस्टर्न फ्रीवे के पास है, जो बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स सेंट्रल और वेस्टर्न सबअर्बन मुंबई, साउथ मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई को सियोन पनवेल हाइवे से जोड़ता है.
12:14 PM IST