Q2 में ₹7,572 करोड़ हुआ गोदरेज प्रॉपर्टीज का कर्ज, 6000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना, शेयर पर रखें नजर
Godrej Properties Debt: गोदरेज प्रॉपर्टीज का नेट लोन चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत बढ़ा है. अप्रैल-जून तिमाही के अंत में इसका शुद्ध ऋण 7,432 करोड़ रुपये था.
Godrej Properties Debt: रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज का नेट लोन चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 7,572 करोड़ रुपये हो गया. भविष्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी का वित्तपोषण बढ़ा है. कंपनी की तरफ से जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजों में यह सूचना दी गई है. अप्रैल-जून तिमाही के अंत में इसका शुद्ध ऋण 7,432 करोड़ रुपये था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था.
6000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बनाई योजना
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी डेवलपरों में से एक है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में इसकी प्रमुख उपस्थिति है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सिक्युरिटीज के इश्यू के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है. बोर्ड ने पिछले महीने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. यह कोष इक्विटी शेयर, डिबेंचर, प्रिफरेंस शेयर और अन्य पात्र प्रतिभूतियों सहित सिक्युरिटीज के इश्यूज के जरिए जुटाए जाएंगे.
84 फीसदी बढ़ी कंपनी की बिक्री बुकिंग
वित्त पोषण एक या अधिक चरणों में सार्वजनिक और/या निजी पेशकशों के जरिये किया जा सकता है. गोदरेज प्रॉपर्टीज सक्रिय रूप से भूमि खरीद रही है और भावी परियोजनाओं के विकास के लिए भूमि मालिकों के साथ साझेदारी भी कर रही है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 84 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 22,527 करोड़ रुपये हो गई, जो रियल्टी फर्मों में सबसे अधिक है. इसने चालू वित्त वर्ष के लिए 27,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है.
गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सालभर में दिया 47.50 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 4.49% या 126.15 अंकों की गिरावट के साथ 2684.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 4.65 % या 130.85 अंक टूटकर 2,681 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,402.70 रुपए और 52 वीक लो 1,754.60 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 33.91% तक चढ़ चुका है. पिछले एक साल में गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर ने 47.50% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 74.68 हजार करोड़ रुपए है.
01:46 AM IST