रियल्टी कंपनी ने हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर
Godrej Properties Share: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत 9,650 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही में 6 नए लैंड पार्सल जोड़े हैं.
Godrej Properties Share: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत 9,650 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए जुलाई-सितंबर तिमाही में 6 नए लैंड पार्सल जोड़े हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR), पुणे और बेंगलुरु में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है.
बुकिंग वैल्यू क्षमता लगभग 12,650 करोड़ रुपये
हाउसिंग बिजनेस का विस्तार करने के लिए, गोदरेज प्रॉपर्टीज सीधे खरीद के माध्यम से भूमि का अधिग्रहण करती है और साथ ही संयुक्त विकास के लिए भूमि मालिकों के साथ साझेदारी भी करती है. जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए अपने नवीनतम परिचालन आंकड़ों में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 8 नए लैंड पार्सल जोड़े हैं, जिनका कुल अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्रफल लगभग 1.1 करोड़ वर्ग फुट है और कुल अनुमानित बुकिंग वैल्यू क्षमता लगभग 12,650 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 127% रिटर्न देने वाली HAL बनी भारत की 14वीं Maharatna Company, पूरी लिस्ट देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने कहा कि उसने नए बिजनेस डेवलपमेंट (भूमि अधिग्रहण) के लिए अपने वार्षिक लक्ष्य का 63% पहले ही हासिल कर लिया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) गौरव पांडे ने कहा, अप्रैल-सितंबर में 12,650 करोड़ रुपये के हमारे व्यापार विकास में वृद्धि यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे पास न केवल चालू वर्ष के लिए बल्कि आने वाले वर्षों के लिए भी एक मजबूत कारोबार बना रहे. उन्होंने कहा कि इसमें गुरुग्राम के प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्स रोड पर कई परियोजनाएं शामिल हैं.
05:41 PM IST