सुबह-सुबह Real Estate कंपनी ने दी गुड न्यूज, 1 साल में 85% रिटर्न; स्टॉक पर रखें नजर
Godrej Properties ने बताया कि वह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए हाईएस्ट बिडर चुनी गई है. इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु करीब 5500 करोड़ रुपए है.
Godrej Properties Residential Project Gurugram.
Godrej Properties Residential Project Gurugram.
Godrej Properties Latest News: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सुबह-सुबह बड़ी खबर दी है. कंपनी ने बताया कि वह गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए हाईएस्ट बिडर चुनी गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए रेवेन्यू पोटेंशियल 5500 करोड़ रुपए के करीब है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. अभी यह शेयर 2925 रुपए (Godrej Properties Share Price) पर है. पिछले एक साल में इसने 85% रिटर्न दिया है.
FY25 में अब तक 11 नए प्रोजेक्ट्स एक्वॉयर किया है
Godrej Properties ने बताया कि FY25 में अब तक कंपनी ने कुल 11 नए प्रोजेक्ट् को एक्वॉयर किया है. इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए बुक वैल्यु 22950 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है, जबकि पूरे फिस्कल के लिए कंपनी ने 20 हजार करोड़ रुपए का गाइडेंस जारी किया था. इस e-auction को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की तरफ से आयोजित किया गया था.
गुरुग्राम गोल्फ कोर्स रोड पर 1.5 बिलियन डॉलर की डेवलपमेंट वैल्यु
कंपनी ने बताया कि यह प्लॉट 7.5 एकड़ का है जो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है. इसका डेवलपमेंट पोटेंशियल 1.7 मिलियन स्क्वॉयर फुट है जहां लग्जरी रेसिडेंशियल अपार्टमेंट का डेवलपमेंट किया जाएगा. FY24 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2 लैंड पार्सल एक्वॉयर किया था जो 5.15 एकड़ और 2.76 एकड़ का था. दोनों लैंड पार्सल HSVP की तरफ से ऑक्शन किया गया था. गोल्ड कोर्स रोड पर गोदरेज प्रॉपर्टी के लैंड पार्सल पर करीब 1.5 बिलियन डॉलर का डेवलपमेंट वैल्यु है.
Godrej Properties Q2 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी हफ्ते Godrej Properties ने रिजल्ट भी जारी किया है. Q2 में कंपनी की टोटल इनकम 135% उछाल के सात 1343 करोड़ रुपए रही. EBITDA 69% उछाल के साथ 282 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 97% उछाल के साथ 219 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 402% उछाल के साथ 335 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 24.5% रहा. FY25 के लिए कंपनी ने 20 हजार करोड़ रुपए के बिजनेस डेवलपमेंट वैल्यु का गाइडेंस जारी किया था. H1 में 12650 करोड़ पूरा कर लिया गया है. इस साल अब तक स्टॉक ने 47% और एक साल में 85% का रिटर्न दिया है.
09:33 AM IST