Pathaan Box Office Collection: पठान ने रचा इतिहास, दुनियाभर में कमाया ₹1000 करोड़ से भी ज्यादा
Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इतिहास रच दिया है.
Pathaan Box Office Collection: सिनेमाघरों में रिलीज हुए पठान को अभी 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ है और दुनियाभर में इस मूवी ने धमाल मचा दिया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है. फिल्म में वर्ल्डवाइड अभी तक का कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए के पार कर दिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला पठान हिंदी पट्टी की पहली फिल्म बन गई है. बता दें कि कलेक्शन 27वें दिन का है.
Pathaan: 27वें दिन कैसा रहा कलेक्शन
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बना फिल्म पठान ने 27वें दिन देश में जहां हिंदी वर्जन से 1.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपए की कमाई की. शाहरुख खान की इस एक्शन फिल्म ने देश में कुल 516.92 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इसमें से हिंदी वर्जन से 493.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. इसके अलावा तमिल, तेलुगू वर्जन से इस फिल्म ने 27 दिनों में 23.37 करोड़ रुपए कमाए हैं. पठान ने इन 27 दिनों में देश में जहां 623 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है तो वहीं दुनियाभर में अबतक 377 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
नहीं तोड़ पाई दंगल का रिकॉर्ड
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड दंगल का है. दंगल ने 2,024 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 969 करोड़ रुपए की कमाई की है. आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार ने 966 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है.
एक हजार करोड़ क्लब की फिल्में
दंगल के अलावा बाहुबली 2 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में 1,810 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. एक हजार करोड़ के क्लब में पिछले साल एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर और केजीएफ 2 भी शामिल हुई थी.
09:02 AM IST