ये क्या...पठान से चुराए गए हैं Mission Impossible 7 के सीन? शाहरुख खान के फैंस ने लगा दी टॉम क्रूज की क्लास
Mission Impossible Trailer: टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 का नया ट्रेलर आ गया है, लेकिन फैंस को ट्रेलर देखकर शाहरुख खान की पठान याद आ गई.
Mission Impossible Trailer: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की एक बेहद पॉपुलर फ्रेंचाइजी है- मिशन इम्पॉसिबल. इसकी सातवीं किस्त MI 7 रिलीज होने वाली है, जिसका नया ट्रेलर खुद टॉम क्रूज ने शेयर किया है. वैसे तो भारत में भी इस फिल्म की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है, लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. मिशन इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन' (Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One) के ट्रेलर के इंटरनेट पर आते ही यूजर्स ने कुछ अलग रिस्पॉन्स देना शुरू कर दिया है. लोग इस ट्रेलर के कुछ हिस्सों की तुलना शाहरुख खान की फिल्म पठान से कर रहे हैं.
क्या है मामला?
एक्शन लवर्स के लिए मिशन इम्पॉसिबल की कोई भी फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होती है. ऐसे में मिशन इम्पॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) का ट्रेलर भी दमदार एक्शन सीक्वेंस से भरा हुआ नजर आ रहा है. इसके एक सीक्वेंस में टॉम क्रूज को एक ऊंची जगह से लटका हुआ दिखाया गया है. वहीं दूसरे सीक्वेंस में एक ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त दिखाया गया है.
It's time to pick a side. Here is the new trailer for #MissionImpossible - Dead Reckoning Part One. pic.twitter.com/20VjrlxxP1
— Tom Cruise (@TomCruise) May 17, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर के आते ही लोगों ने इन सीक्वेंस की तुलना की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) से करना शुरू कर दिया. पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं.
लोगों ने ट्विटर पर दिए मजेदार रिएक्शन
ट्रेलर के रिलीज होने के तुंरत बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक ट्वीट में कहा गया, कुछ दिनों पहले, मैंने ट्विटर पर लोगों को पठान ट्रेन के सीन का मजाक उड़ाते हुए देखा था जो जैकी चैन के कार्टून से मिलता-जुलता है. लेकिन अब मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible 7) में भी इसी तरह के एक्शन सीन हैं, तो कोई कुछ नहीं कहेगा.
एक अन्य यूजर ने कहा कि बॉलीवुड को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर गर्व होना चाहिए. एक तीसरे यूजर ने 'पठान' के निर्देशक - सिद्धार्थ आनंद का जिक्र करते हुए लिखा: आनंद को गर्व होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 PM IST