दो हजार रुपए के टिकट, फिर भी खरीदने के लिए मारामारी, जानिए कितना हुई Oppenheimer की एडवांस बुकिंग
Oppenheimer Box Office Prediction: क्रिस्टोफर नोलन की कमबैक फिल्म ओपनहाइमर 21 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को एडवांस बुकिंग के जरिए बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए कितना हो सकता है पहले दिन कलेक्शन,
Oppenheimer Box Office Prediction: हॉलीवुड फिल्म ओपनहाइमर 21 जुलाई 2023 को भारत में रिलीज हो रही है. फिल्म परमाणु बम के निर्माता ओपनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए हॉलीवुड एक्टर क्रिस्टोफर नोलन बड़े पर्दे पर तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई शहरों में फिल्म के टिकट्स की कीमत दो हजार रुपए से अधिक है.
Oppenheimer Box Office Prediction: 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है फिल्म
भारत में ओपनहाइमर 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म की अवधि तीन घंटे दो मिनट यानी कुल 182 मिनट है. फिल्म में क्रिस्टोफर नोलन के अलावा सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैच डेमन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर अहम भूमिका में हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग दो हफ्ते पहले से शुरू हो गई थी. नेशनल चेंस जैसे पीवीआर, सिनेपॉलिस और Inox में फिल्म के एक लाख 50 हजार टिकट बिक चुके हैं.
Oppenheimer Box Office Prediction: मुंबई में 2450 रुपए का टिकट
ओपनहाइमर का सबसे महंगा टिकट मुंबई के लोवर पारेल स्थित PVR ICON: Phoenix Palladium का है. यहां पर पहले दिन में शाम सात बजे और रात बजे IMAX शो की टिकट्स की कीमत 2450 रुपए है. वहीं, एडवांस बुकिंग के जरिए 5.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. आपको बता दें कि ओपनहाइमर के साथ-साथ फिल्म बार्बी भी रिलीज हो रही है. इसके अलावा टॉम क्रूज की फिल्म MI7 बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि जुलाई के आखिरी हफ्ते (28 जुलाई 2023) में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो रही है. ऐसे में ओपनहाइमर के पास पहला हफ्ता बेहद अहम है.
11:15 PM IST