KBKJ Box Office Collection: मंडे टेस्ट में अच्छे नंबर्स के साथ पास हुए 'भाईजान', पठान के मुकाबले क्या है फिल्म का हाल?
KBKJ Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) ने सोमवार को 10 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया.
KBKJ Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने एक अच्छे वीकेंड के बाद पड़ने वाले मंडे के 'लिटमस टेस्ट' को भी पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन में 10 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. इससे उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म अपने हफ्ते में सिर्फ देश में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. हालांकि, KKBKKJ के बॉक्स ऑफिस पर इस अच्छे परफॉर्मेंस की तुलना अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) से करें, तो एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है.
मंडे को फिल्म का कलेक्शन (KBKJ Box Office Collection)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने सोमवार को 10.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके पहले फिल्म ने रविवार को 26.61 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले चार दिन में 78.34 करोड़ की कुल कमाई की है.
#KisiKaBhaiKisiKiJaan hits double digits on make-or-break Mon… Declines at premium plexes, but fantastic beyond metros and single screens [better than Fri *at places*], despite weekday ticket rates… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr, Sun 26.61 cr, Mon 10.17 cr. Total: ₹ 78.34 cr.… pic.twitter.com/aeZIbfj4Mc
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2023
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई KKBKKJ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो यहां भी फिल्म कमाल करती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है.
पठान के आगे कहां टिकती है फिल्म
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अगर इसकी तुलना इसी साल आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) से करें, तो ये फिल्म कहीं भी टिकती नजर नहीं आती है. KKBKKJ ने अपने रिलीज के चौथे दिन 10.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं पठान ने रिलीज के चौथे दिन 53.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि ये शनिवार का दिन था. पठान ने रिलीज के बाद अपने पहले मंडे टेस्ट में 26.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
KKBKKJ की लंबी है स्टारकास्ट
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म में सलमान ने 'भाईजान' का किरदार निभाया है, जो तीन अनाथ बच्चों को अपने भाई जैसे पालते हैं. इस कारण से वे शादी भी नहीं करते हैं. लेकिन उनके भाई चाहते हैं कि भाईजान की शादी हो जाए, जिससे वो भी अपनी प्रेमिकाओं से शादी कर सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST