KBKJ Box Office Collection: किसी का भाई किसी की जान को मिला ईद का तोहफा, दूसरे दिन कमाई में आया बंपर उछाल
KBKJ Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन कलेक्शन में तेजी दिखाते हुए करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
KBKJ Box Office Collection: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को फैंस ने ईद का तोहफा दे दिया है. फिल्म ने कमजोर ओपनिंग के शनिवार को कलेक्शन में करीब 62 फीसदी का उछाल देखते हुए करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सलमान खान के सुपरस्टारडम से भरी फिल्म का ईद के मौके पर रिलीज होने का फायदा सीधे तौर पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स को मिल रहा है. आइए देखते हैं फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिन में कैसा परफॉर्म किया है और आगे ये फिल्म कमाई के कितने झंडे गाड़ सकती है.
कितना हुआ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने रिलीज के दूसरे दिन कमाई में बंपर उछाल लेते हुए 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने पहले दो दिन में कुल 41.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है.
#SalmanKhan’s superstardom is on display as #KisiKaBhaiKisiKiJaan witnesses remarkable growth on Day 2 [#Eid]… Biz escalates across the board… #SalmanKhan + #Eid = 🔥🔥🔥… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr. Total: ₹ 41.56 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2023
The lukewarm biz at metros on Day 1 was… pic.twitter.com/q9S4q1XFGo
फिल्म की कास्ट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.
फिल्म की कहानी
'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म में सलमान ने 'भाईजान' का किरदार निभाया है, जो तीन अनाथ बच्चों को अपने भाई जैसे पालते हैं. इस कारण से वे शादी भी नहीं करते हैं. लेकिन उनके भाई चाहते हैं कि भाईजान की शादी हो जाए, जिससे वो भी अपनी प्रेमिकाओं से शादी कर सकें.
चार साल बाद ईद पर आ रहे सलमान
फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि चार साल बाद सलमान खान (Salman Khan) ईद पर अपनी कोई फिल्म लेकर आए हैं. हालांकि इसके पहले 2021 में ईद पर उनकी फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी. लेकिन कोरोना की पाबंदियों को देखते हुए ये फिल्म लिमिटेड थियेटर्स और OTT पर आई थी. वहीं दिसंबर 2019 में आई दबंग 3 और नंवबर 2021 में अंतिम ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी.
ईद पर सलमान खान की फिल्मों को मिली ओपनिंग
- 2010: दबंग ₹ 14.50 करोड़
- 2011: बॉडीगार्ड ₹ 21.60 करोड़
- 2012: एक था टाइगर ₹ 32.93 करोड़
- 2014: किक ₹ 26.40 करोड़
- 2015: बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 करोड़
- 2016: सुल्तान ₹ 36.54 करोड़
- 2017: ट्यूबलाइट ₹ 21.15 करोड़
- 2018: रेस 3 ₹ 29.17 करोड़
- 2019: भारत ₹ 42.30 करोड़
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:12 PM IST