KKBKKJ Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर थम गई 'भाईजान' की रफ्तार, पांचवें दिन हुई बस इतने करोड़ की कमाई
KKBKKJ Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है.
KKBKKJ Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी पड़ती जा रही है. मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में पहली बड़ी गिरावट देखने को मिली है. KKBKKJ ने मंगलवार को करीब 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने पहले पांच दिन में 84 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, लेकिन फिर भी लगता है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चुक सकती है. आइए देखते हैं किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में कैसा परफॉर्म कर रही है.
कितनी हुई कमाई (KBKJ Box Office Collection)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के कलेक्शन में अब गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ने मंगलवार को 6.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके पहले सोमवार को भी फिल्म ने 10.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. KKBKKJ ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी, जिसके बाद शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने पहले पांच दिन में कुल 84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#KisiKaBhaiKisiKiJaan registers its first noticeable drop [39.82%], after the #Eid period… The mass pockets continue to dominate, but metros register a sharp decline… Eyes ₹ 93 cr [+/-] total in Week 1… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr, Sun 26.61 cr, Mon 10.17 cr, Tue 6.12 cr.… pic.twitter.com/vpN13vtRCy
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 26, 2023
100 करोड़ रुपये के कितने पास है फिल्म?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आदर्श ने बताया कि फिल्म के कलेक्शन के ट्रेंड को देखें, तो पहले हफ्ते में फिल्म 93 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच सकती है. वैसे इस बात कि उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. हालांकि फिल्म को आगे आने वाले लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिल सकता है.
KKBKKJ की लंबी है स्टारकास्ट
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म में सलमान ने 'भाईजान' का किरदार निभाया है, जो तीन अनाथ बच्चों को अपने भाई जैसे पालते हैं. इस कारण से वे शादी भी नहीं करते हैं. लेकिन उनके भाई चाहते हैं कि भाईजान की शादी हो जाए, जिससे वो भी अपनी प्रेमिकाओं से शादी कर सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:52 PM IST