Pathaan Box Office Collection: दूसरे दिन भी नहीं थमा शाहरुख की पठान का तूफान, दो दिन का कलेक्शन ₹120 करोड़ के पार
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने पहले दो दिन में ही 120 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
Pathaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख खान ने इस फिल्म के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. पठान (Pathaan Box Office Collection) ने पहले दो दिन में ही करीब 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि अभी तक किसी भी बॉलीवुड के फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ लंबे समय से एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के लिए तरस रहे बॉलीवुड का इंतजार भी खत्म हो गया है. जिससे एक बार फिर से बॉलीवुड पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बादशाहत कायम हो गई है.
पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection)
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) ने पहले दो दिन में ही बॉक्स ऑफिसपर 120 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन भारत में कुल 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को पब्लिक हॉलीडे होने के कारण सिनेमाघरों में फैंस और भी ज्यादा आएं. इसके चलते पठान ने दूसे दिन करीब 62-65 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection) किया है. इसे मिलाकर फिल्म ने पहले दो दिन में ही 120 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
#Pathaan Thursday ( Day 2) heading Towards ₹ 62-65 cr nett mark in India. First Hindi film to collect ₹ 60 cr in a Single Day..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 26, 2023
Two days biz would be HISTORIC - ₹ 120 cr + Nett . #ShahRukhKhan @yrf pic.twitter.com/D9Xj0fb7Mi
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शुक्रवार को भी जारी रहेगा पठान का तूफान
कडेल ने बताया कि शुक्रवार को मिल रहे रूझानों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है. शाहरुख खान की पठान (Pathaan) अपने तीसरे दिन भी काफी शानदार प्रदर्शन करने वाली है और 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई (Pathaan Box Office Collection) कर सकती है.
#Pathaan Friday ( Working Day ) Trending is PHENOMENAL.. It will certainly score a ₹ 30 cr + Day 3 in India .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 27, 2023
It has now become a UNSTOPPABLE FORCE AT THE BOX OFFICE !! #ShahRukhKhan
कैसी है पठान (Pathaan Review)
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को ब्लॉकबस्टर बताया. उन्होंने कहा कि पठान में स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने, सोल, मैटेरियल और सरप्राइज सब कुछ है और सबसे जरूरी बात है कि यह शाहरुख खान का शानदार कमबैक है. पठान 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी.
#OneWordReview...#Pathaan: BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Pathaan has it all: Star power, style, scale, songs, soul, substance and surprises… And, most importantly, #SRK, who’s back with a vengeance… Will be the first #Blockbuster of 2023. #PathaanReview pic.twitter.com/Xci1SN72hz
कैसी है परफॉरमेंस
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त है. एक जासूस के रूप में उनका स्वैग, चार्म और ह्यूमर बहुत ही आकर्षक है, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. शाहरुख एक्शन और इमोशनल- दोनों ही सीन में चमकते हैं. जॉन अब्राहम (John Abhraham) एक बार फिर से धूम का जादू दोहराते हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पूरे फॉर्म में हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन एक्सीलेंट है, उनकी स्टोरीटेलिंग भी शानदार है. फास्ट पेस वाला स्क्रीनप्ले दर्शकों को पूरा टाइम अपने सीट पर बांध के रखता है.
02:03 PM IST