KGF 3 Release Date: रॉकी भाई के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर, केजीएफ 3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें रिलीज डेट और बहुत कुछ
KGF 3 Release Date: 2022 में सुपरहिट रही फिल्म KGF Chapter 2 के सीक्वेल KGF 3 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. Hombale Films ने KGF Chapter 3 के रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है.
KGF 3 Release Date: साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों की बात करें तो सुपरस्टार यश (Superstar Yash) की कन्नड़ा फिल्म केजीएफ 2 इसमें जरूर शामिल होगी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी धमाल मचाया है और अब लोगों को बेसब्री से इसके तीसरे भाग का इंतजार है. फिल्म के तीसरे भाग की झलक KGF 2 के अंत में दर्शकों को दिखी थी. अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आ गया है, जो रॉकी भाई के चाहने वालों को खुश कर देगा. Hombale Films के मालिक विजय किरागंदुर (Vijay Kiragandur) ने सुपरहिट केजीएफ सीरीज के अगले भाग KGF Chapter 3 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.
कब आएगी केजीएफ 3 (KGF 3 Release Date)?
विजय ने बताया कि KGF Chapter 3 के प्रोजेक्ट को 2025 में शुरू किया जाएगा और 2026 के बाद ही इसे रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि KGF Chapter 3 के सीक्वेल को लेकर प्री- प्रोडक्शन का काम भी अभी शुरू नहीं हुआ है.
जेम्स बॉन्ड की तर्ज पर बढ़ेगी KGF
सुपरस्टार यश (Superstar Yash) के फैंस को चौंकाते हुए विजय ने कहा, "जिस तरह जेम्स बॉन्ड (James Bond) की फिल्मों में अलग हीरो होते हैं, उसी तरह केजीएफ सीक्वल (KGF sequels) में भी अलग हीरो होंगे. KGF सीरीज के पांच सीक्वल होंगे, हीरो बदलते रहेंगे."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्रभास की सालार से क्या है कनेक्शन?
सूत्रों के मुताबिक केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) अभी प्रभास के साथ मिलकर सालार बनाने में व्यस्त हैं. इसके बाद वह Jr NTR के साथ एक फिल्म करेंगे. इसके बाद प्रशांत KGF Chapter 3 पर काम शुरू करेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रभास के सालार और KGF Chapter 2 के बीच भी लिंक हो सकता है. वहीं सालार में खुद यश भी नजर आ सकते हैं.
05:52 PM IST