Box Office: Kalki 2898 की दुनियाभर में धूम, वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ रुपए के पार, भारत में लगाई सेंचुरी
Kalki 2898 AD Box Office First Weekend: कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. भारत के अलावा विदेशों में भी फिल्म की जबरदस्त कमाई जारी है. कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया है.
Kalki 2898 AD Box Office First Weekend: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 AD ने पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है. क्रिटिक्स के मिले-जुले रिव्यू के बावजूद फिल्म ने भारत में 112.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. देश में ही नहीं कल्कि 2898 एडी विदेशों में भी बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. 600 करोड़ रुपए बजट से बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है.
Kalki 2898 AD Box Office First Weekend: रविवार को किया 40.15 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898एडी के हिंदी वर्जन ने रविवार को 40.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने गुरुवार को 22.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 23.25 करोड़ रुपए, शनिवार को 26.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. चार दिन में फिल्म की कुल कमाई 112.1 करोड़ रुपए हो गई है. कल्कि 2898 एडी को मेट्रो, नॉन मेट्रो, मास पॉकेट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो फिल्म के लिए अच्छा संकेट है. ट्रेंड्स को देखते हुए कल्कि 2898 सोमवार को अच्छा टोटल हासिल कर सकती है.
NUMBERS SPEAK LOUDER THAN WORDS... #Kalki2898AD ROARS, has a ROCKING 4-day *extended* weekend... Look at the day-wise trends, especially the massive jump on Day 4 [Sun]... Just one word: TERRIFIC... This one's a BOXOFFICE MONSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2024
Let the truth be told: #Kalki2898AD has found… pic.twitter.com/3Lgmk2TOx1
Kalki 2898 AD Box Office Collection: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में किया 555 करोड़ रुपए का कलेक्शन
तरण आदर्श के मुताबिक भारत के अलावा ओवरसीज बॉक्स ऑफिस में भी कल्कि 2898 एडी की सुनामी है. अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने 91.81 करोड़ रुपए की कमाई की है. ब्रिटेन में 9.38 करोड़ रुपए, ऑस्ट्रेलिया में 9.18 करोड़ रुपए, न्यूजीलैंड में 93.75 लाख रुपए, जर्मनी में 1.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. कल्कि 2898 एडी के मेकर्स वैजयंती मूवीज के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 555 करोड़ रुपए की कमाई की है.
555 CRORES & counting…💥
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 1, 2024
The BIGGEST FORCES are dominating the GLOBAL BOX OFFICE, show no signs of slowing down ⚡️#Kalki2898AD #EpicBlockbusterKalki@SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD… pic.twitter.com/yoIe3yiLRr
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी को सिनेमा प्रेमियों ने अपना लिया है. यदि ऐसा नहीं होता तो फिल्म दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती है, जो नहीं हुआ है. शनिवार और रविवार के दिन की कमाई ने ये साबित कर दिया है कि कंटेंट किंग है और जनता किंग मेकर है. हिंदू महाकाव्य महाभारत और साइंस फिक्शन का मिश्रण कही जाने वाली "कल्कि 2898 एडी" का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है जबकि यह वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है.
04:11 PM IST