Box Office: 10वें दिन 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंची Kalki 2898, दूसरे शनिवार कमाई ने लगाई छलांग
Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी फिल्म 10 के बाद डबल सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. फिल्म जल्द ही फाइटर के कलेक्शन को पीछे छोड़ने जा रही है. जानिए कितना हुआ कल्कि 2898 एडी का कुल कलेक्शन.
Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी डबल सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. यही नहीं फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. वहीं, मेकर्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड फिल्म ने 800 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में 79 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. कल्कि 2898 एडी फाइटर को पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है.
Kalki Box Office Collection Day 10: दूसरे शनिवार को किया 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने दूसरे शनिवार को 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को 9.75 करोड़ रुपए, दूसरे गुरुवार को 10.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. कल्कि 2898 एडी (हिंदी) का कुल कलेक्शन 190.50 करोड़ रुपए हो गया है. मेट्रोज से लेकर मास पॉकेट्स तक फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. इससे साफ पता चलता है कि रविवार को फिल्म की शानदार कमाई होगी. कल्कि 2898 एडी आज फाइटर को पीछे छोड़ देगी.
DOUBLE CELEBRATIONS *TODAY*…
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 7, 2024
⭐️ #Kalki2898AD will debut in ₹ 200 cr Club.
⭐️ Highest grossing #Hindi film of 2024 [#India biz - NBOC].#Kalki2898AD will triumphantly gallop into ₹ 200 cr Club TODAY [second Sun; Day 11]… From metros to mass pockets, it witnessed significant… pic.twitter.com/j0Hjd30OMJ
Kalki Box Office Collection Day 10: वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए के करीब पहुंची फिल्म की कमाई
कल्कि 2898 एडी ने तेलुगू भाषा में फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म की कलेक्शन में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. गौरतलब है कि शनिवार को फिल्म के निर्माताओं ने बताया था कि 'कल्कि 2898 एडी' ने वैश्विक स्तर पर 800 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
Kalki Box Office Collection Day 10: 600 करोड़ रुपए के बजट से बनी है फिल्म
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
'कल्कि 2898 एडी' फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वैजयंती मूवीज़ द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 ई.' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. कल्कि 2898 एडी के लिए आने वाले दिन बेहद अहम है. तब्बू और अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था को अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.
02:13 PM IST