Kalki 2898 AD का नहीं थमा तूफान, वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए के पार, नौवें दिन जानिए कितनी हुई कमाई
Kalki Box Office Collection Day 9: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी नौ दिन के बाद 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन के बेहद करीब पहुंच गई है. जानिए कितना हुआ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन.
Kalki Box Office Collection Day 9: कल्कि 2898 AD नौ दिन बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है. नौवें दिन के बाद फिल्म की कुल कमाई 170 करोड़ रुपए के पार कर गई है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि, कई ट्रेड एनालिस्ट ने इस पर सवाल उठाए है. कल्कि 2898 को हिंदी पट्टी के अलावा साउथ में भी प्यार मिल रहा है. वहीं, विदेशों में भी फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है.
Kalki Box Office Collection Day 9: कल्कि 2898 एडी की कुल कमाई 173 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने दूसरे शुक्रवार को 9.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे गुरुवार को 10.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. नौ दिन के बाद कल्कि 2898 एडी (हिंदी) की कुल कमाई 173 करोड़ रुपए हो गई है. दूसरे शुक्रवार को शाम के शोज से फिल्म का बिजनेस बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का कल्कि 2898 एडी को फायदा मिलेगा. अजय देवगन तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था अब अगस्त में रिलीज होगी.
IT’S *NOT* SLOWING DOWN SOON… #Kalki2898AD continues its dominance... Biz multiplies from evening shows onwards on [second] Fri… Absence of major film/s has given it the wings to fly high for second consecutive week… Expect an upsurge in biz on [second] Sat - Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2024
[Week 2]… pic.twitter.com/Vof1KXa4At
Kalki Box Office Collection Day 9: सभी भाषाओं में किया 404 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक नौ दिन के बाद कल्कि ने शुक्रवार तक सभी भाषाओं में 404 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है. आंध्र प्रदेश तेलंगाना में 169 करोड़ रुपए की कमाई की है. तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल ने 72.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं विदेश में कल्कि 2898 एडी ने 191 करोड़ रुपए की कमाई की है. मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हालांकि, सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 666 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#𝐊𝐚𝐥𝐤𝐢2898𝐀𝐃 9 𝐃𝐀𝐘𝐒 𝐁𝐈𝐙
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 6, 2024
9 𝐃𝐀𝐘𝐒 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐖𝐈𝐃𝐄 - 666 𝐂𝐑 #𝐊𝐚𝐥𝐤𝐢 𝐂𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞 𝐝𝐫𝐨𝐩𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐧 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐚𝐲𝐬, 𝐞𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐢𝐠 𝐣𝐮𝐦𝐩 𝐨𝐧 𝐒𝐚𝐭𝐮𝐫𝐝𝐚𝐲 & 𝐒𝐮𝐧𝐝𝐚𝐲.
India Gross - ₹ 475 Cr
India Nett - ₹ 404 Cr
Hindi… pic.twitter.com/mNjq1Vfivn
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
शुक्रवार को फिल्म किल भी रिलीज हुई है. पहले दिन किल ने पहले दिन 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सोमवार के शो में कम ऑक्यूपेंस थी. हालांकि, शाम को फिल्म ने मोमेंटम पकड़ लिया है. फिल्म को पॉजिटिव फीडबैक और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिले है, ये शनिवार, रविवार को ज्यादा फुटफॉल और बड़े नंबर में बदल सकते हैं.
03:27 PM IST