Kalki 2898 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, हिंदी वर्जन ने लगाई डबल सेंचुरी, बाहुबली, RRR को छोड़ा पीछे
Kalki 2898 AD Box Office: कल्कि 2898 ने बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी पूरी कर ली है.यही नहीं, फिल्म ने बाहुबली 1 और आरआरआर के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है. जानिए कितना हुआ कल्कि 2898 एडी का कुल कलेक्शन.
Kalki 2898 AD Box Office: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर ली है. 11 दिन में फिल्म ने पहले दिन के बराबर कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, हिंदी वर्जन आरआरआर और बाहुबली 2 के बाद फिल्म 200 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. भारत के अलावा वर्ल्ड वाइड में फिल्म ने 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन पूरा कर लिया है. हालांकि, कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए जा रहे हैं.
Kalki 2898 AD Box Office: रविवार को 22 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन, दूसरे वीकेंड हुई 50 करोड़ रुपए की कमाई
कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने दूसरे रविवार 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे गुरुवार को 10.10 करोड़ रुपए, दूसरे शुक्रवार को 9.75 करोड़ रुपए, शनिवार को 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म की कुल कमाई 212.50 करोड़ रुपए हो गई है. कल्कि 2898 एडी ने दूसरे वीकेंड लगभग 50 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने मेट्रोज, मास पॉकेट्स, मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने बाहुबली 1 (हिंदी) के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
IT’S A SUPER HIT… #Kalki2898AD continues its PHENOMENAL RUN…
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2024
⭐️ Hits double century.
⭐️ Day 11 [₹ 22 cr] is at par with Day 1 [₹ 22.50 cr] 🔥🔥🔥.
⭐️ Third #Telugu film - dubbed in #Hindi - to cross ₹ 200 cr mark [NBOC], after #Baahubali2 [2017] and #RRR [2022].
⭐️ Emerges… pic.twitter.com/LFGWpCbuNW
Kalki 2898 AD Box Office: सभी भाषाओं में हुआ 468 करोड़ रुपए का कलेक्शन, विदेश में कमाए 213 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने फिल्म ने भारत में सभी भाषाओ में 468 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 190 करोड़ रुपए, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में 79 करोड़ रुपए की कमाई की है. ओवरसीज में फिल्म ने 213 करोड़ रुपए की कमाई की है. सुमित कादेल के मुताबिक ट्रेड नंबर्स और मेकर्स के द्वारा जारी किए आधिकारिक नंबर्स के बीच 140 से 180 करोड़ रुपए का अंतर है. कल्कि 2898 एडी का बजट 700 करोड़ रुपए है.
#𝐊𝐚𝐥𝐤𝐢2898𝐀𝐃 11 𝐃𝐀𝐘𝐒 𝐁𝐈𝐙
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 8, 2024
11 𝐃𝐀𝐘𝐒 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃𝐖𝐈𝐃𝐄 - 763 𝐂𝐑 #𝐊𝐚𝐥𝐤𝐢 had a SOLID SECOND WEEKEND in India & Globally.
India Gross - ₹ 550 Cr
India Nett - ₹ 468 Cr
Hindi - ₹ 199 cr Nett
AP | TL - ₹ 190 Cr Nett
TN | KA | KL - ₹ 79 cr nett… pic.twitter.com/a5yU808VO5
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने अमेरिका और कनाडा में 133.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसके अलावा ब्रिटेन में 13.68 करोड़ रुपए, आयरलैंड में 99.10 लाख रुपए, ऑस्ट्रेलिया में 15.36 करोड़ रुए, न्यूजीलैंड में 1.70 करोड़ रुपए और जर्मनी में 1.95 करोड़ रुपए की कमाई की है.
03:38 PM IST