Kalki 2898 AD ने निकाली लागत, सातवें दिन से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई शुरू, जानिए कलेक्शन
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के बाद 150 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. जानिए कैसा रहा पहले हफ्ते के बाद फिल्म का प्रदर्शन.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: साल 2024 की बहुप्रक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. यही नहीं, फिल्म ने वीकडेज की डबल डिजिट में कमाई जारी है. हालांकि, कई ट्रेड एनालिस्ट ने मेकर्स पर कलेक्शन को बढ़ा चढ़ाकर पेश किए जा रहे हैं. भारत के अलावा विदेश में भी फिल्म विदेशों में भी झंडे गाड़ रही है. जानिए सात दिनों में कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: पहले हफ्ते हुआ कुल 153.15 करोड़ रुपए कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने बुधवार को 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गुरुवार को 22.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 23.25 करोड़ रुपए, शनिवार को 26.25 करोड़ रुपए, रविवार को 40.15 करोड़ रुपए, सोमवार को 16.50 करोड़ रुपए और मंगलवार को 13 करोड़ रुपए की कमाई की है. कल्कि 2898 एडी (हिंदी) का कुल कलेक्शन 153.15 करोड़ रुपए हो गया है.
#Kalki2898AD is super-steady on Day 7 [Wed], displays strong legs at the #BO... Major centres are contributing a substantial portion of revenue.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2024
Collecting in double digits on weekdays speaks of its solid hold... It also indicates that the movie has found acceptance, which, in… pic.twitter.com/cNGVSAieej
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: दूसरे वीकेंड में पूरी कर सकती है डबल सेंचुरी
तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बेहद स्थिर है और मजबूती से अपने पैर जमा रही है. बड़े सेंटर्स का फिल्म के रेवेन्यू में बड़ा योगदान है. वीकडेज में डबल डिजिट कलेक्शन इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है. साथ ही ये भी दिखाता है कि जनता ने फिल्म को अपनाया है, जिसका नतीजा फिल्म की कमाई पर साफ नजर आ रहा है. कल्कि 2898 एडी दूसरे वीकेंड में डबल सेंचुरी पूरी करने के लिए तैयार है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: वर्ल्डवाइड किया 603 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड 603 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने ओवरसीज 173 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है. फिल्म ने तेलंगना और आंध्र प्रदेश में 151 करोड़ रुपए की कमाई की है.
#Kalki2898AD had a strong First Week of ₹ 603 Cr ( 7 Days ) at the Worldwide Box Office.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 4, 2024
India Gross - ₹ 430 Cr
India Nett - ₹ 366 Cr
Hindi - ₹ 144.50 cr Nett
AP | TL - ₹ 151 Cr Nett
TN | KA | KL - ₹ 70.50 cr nett
Overseas Gross - ₹ 173 cr
PS - These are Trade… pic.twitter.com/4h7PHesVQ5
तमिलनाडु, कर्नाटक और मलयालम में भाषा में 70.50 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है. कल्कि में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है.
04:28 PM IST