Box Office: Hanu Man ने रचा इतिहास, पहले दिन ही रिकवर किया आधा बजट, Pushpa को छोड़ा पीछा
Hanu Man Box Office, Early Trends: मकर सक्रांति के मौके पर रिलीज हुई हनु मान को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन आधी लागत निकाल ली है. जानिए शुरुआती अनुमान के अनुसार कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Hanu Man Box Office, Early Trends: मकर सक्रांति से पहले रिलीज हुई साउथ की फिल्म हनु मान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने साउथ के साथ-साथ हिंदी पट्टी में भी दमदार प्रदर्शन किया है. हनु मान ने इससे पहले प्री शोज के जरिए भी अच्छा कलेक्शन किया था. हनु मान ने हिंदी में पुष्पा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गौरतलब है कि हनु मान हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, अंग्रेजी और स्पेनिश, कोरियन, जापानी और चाइनीज भाषा में रिलीज हुई है.
Hanu Man Box Office, Early Trends: पेड शो के जरिए किया 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन
हनु मान ने पेड शोज के जरिए 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, शुरुआती अनुमान के अनुसार हनु मान ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दो दिन में हनु मान की कुल कमाई 13 करोड़ रुपए हो गई है. तेलुगु वर्जन में फिल्म को अच्छी ऑक्यूपेंसी मिल रही है. हनु मान (तेलुगु) की ऑक्यूपेंसी 69.12 फीसदी है. इसके अलावा हिंदी में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गौरतलब है कि हनु मान फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपए है.
Hanu Man Box Office, Early Trends: हिंदी में पुष्पा का तोड़ा रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में बिके चार हजार टिकट्स
हनु मान ने पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहले दिन एडवांस बुकिंग के जरिए हनु मान के चार हजार टिकट्स की बुकिंग हुई थी. मकर सक्रांति में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है. हिंदी वर्जन ने रिजर्व सीट्स समेत 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. साल 2021 में पुष्पा के हिंदी वर्जन ने पहले दिन एडवांस बुकिंग के जरिए 35 लाख रुपए की कमाई की थी. ऐसे में हनु मान ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म की तुलना में पहले दिन तीन गुना से ज्यादा कमाई की है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
हनु मान में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट अमृता अय्यर हैं. फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के सीक्वल जय हनुमान की भी घोषणा कर दी गई है. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी.
10:04 PM IST