Box Office: Fukrey 3 की शानदार शुरुआत, उम्मीद से कम रहा The Vaccine War का कलेक्शन
Fukrey 3, The Vaccine War Box Office Collection: अनंत चतुर्दशी और मिलाद-उल-नबी के मौके पर फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर फिल्म रिलीज हुई है. पहले दिन जानिए कितनी हुई फिल्म की कमाई.
Fukrey 3, The Vaccine War Box Office Collection: 28 सिंतबर को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर रिलीज हुई है. फुकरे तीन जहां हिट कॉमेडी फिल्म फुकरे का तीसरा पार्ट है. वहीं, द वैक्सीन वॉर के जरिए विवेक अग्निहोत्री डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फुकरे 3 को जहां अच्छी शुरुआत मिली है. वहीं, द वैक्सीन वॉर ने निराशाजनक कमाई की है. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान के कारण दोनों ही फिल्मों की पहले दिन की कमाई प्रभावित हुई है.
Fukrey 3 Box Office Collection: फुकरे 3 का पहला दिन का कलेक्शन, नेशनल चेन्स से अच्छा रिस्पॉन्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फुकरे 3 ने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गणपति विसर्जन से फिल्म का महाराष्ट्र में बिजनेस प्रभावित हुआ है. शुक्रवार से सोमवार तक फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी. गौरतलब है कि फिल्म फुकरे के दूसरे पार्ट फुकरे रिटर्न्स ने पहले दिन 08.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फुकरे रिटर्न्स ने लाइफटाइम 80.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#Fukrey3 fares well on Day 1… Evening / night shows perform better… Biz in #Maharashtra affected due to #GanpatiVisarjan… Needs to witness substantial growth from Fri - Mon for a strong, impressive total… Thu ₹ 8.82 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/ZIkGJZgHT3
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2023
The Vaccine War Box Office Collection: द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन कमाए 1.30 करोड़ रुपए
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दे वैक्सीन वॉर ने पहले दिन 1.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल बजट 12 करोड़ रुपए से अधिक है. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी का फायदा मिला है. विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले वीकेंड के बाद द कश्मीर फाइल्स ने 27.15 करोड़ रुपए और पहले हफ्ते के बाद 97.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. द कश्मीर फाइल्स का लाइफटाइम कलेक्शन 252.90 करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शाहरुख खान की फिल्म जवान 22वें दिन बेहतरीन कमाई की है. तीसरे गुरुवार को जवान ने 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जवान की कुल कमाई 581.43 करोड़ रुपए है.
12:25 PM IST