Box Office पर सेंचुरी से कुछ कदम दूर फाइटर, तीसरे दिन कमाई में आई हल्की गिरावट, जानिए कलेक्शन
Fighter Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर तीन दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. जानिए तीन दिन में कितनी हुई फिल्म की कुल कमाई.
Fighter Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की कमाई में तीसरे दिन हल्की गिरावट दर्ज हुई है. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से कदम जमा लिए है. तीन दिन के बाद फाइटर अपनी बॉक्स ऑफिस सेंचुरी से केवल कुछ कदम ही दूरी पर है. फाइटर फिल्म बृहस्पतिवार को रिलीज हुई थी. इससे पहले रिपब्लिक डे की छुट्टी के कारण फाइटर की कमाई में जबरदस्त उछाल आया था.
Fighter Box Office Collection Day 3: तीन दिन में 93.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन, तीसरे दिन आई हल्की गिरावट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फाइटर ने शनिवार तीसरे दिन 27.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तीन दिन में फाइटर की कुल कमाई 93.40 करोड़ रुपए हो गई है. दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट आई है. इसके बावजूद, पहले दिन से ज्यादा कलेक्शन किया है. गुरुवार को फाइटर ने 24.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. शुक्रवार को 41.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को मल्टीप्लेक्स में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
#Fighter packs a strong total on Day 3 [Sat] post the national holiday [#RepublicDay]… Major centres - dominated by multiplexes - continue to dominate, adding weight to its biz… Thu 24.60 cr, Fri 41.20 cr, Sat 27.60 cr. Total: ₹ 93.40 cr. #India biz. #Boxoffice#Fighter needs… pic.twitter.com/Bw64ttNVf0
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2024
Fighter Box Office Collection Day 3: रविवार को करनी होगी अच्छी कमाई, मास पॉकेट में हो सकती है बढ़ोत्तरी
फाइटर को रविवार के दिन शनिवार से ज्यादा कमाई करनी होगी. तभी इसे चार दिन के वीकेंड का फायदा मिलेगा. मास पॉकेट में जैसे ही बढ़ोत्तरी होगी तो अर्बन सेंटर के बिजनेस को भी बढ़त होगी. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक रविवार को मास बेल्ट ऑडियंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आएगी. इससे कलेक्शन में भी बड़ा उछाल आएगा. 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के सफल निर्देशन के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' का निर्देशन किया है.
#HanuMan is rock-steady on [third] Sat, post the #RepublicDay holiday… Inches closer to ₹ 50 cr mark… [Week 3] Fri 1.85 cr, Sat 1.40 cr. Total: ₹ 42.84 cr. #India biz. Note: #Hindi version. #Boxoffice#Telugu version in #NorthIndia [Week 3]: Fri 3 lacs, Sat 2 lacs. Total: ₹… pic.twitter.com/aFz49LV128
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2024
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
फाइटर को हनु मान से टक्कर मिल रही है. हनु मान के हिंदी वर्जन ने 16 दिन में 42.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. तीसरे शनिवार फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा हिंदी पट्टी में तेलुगु वर्जन ने 16 दिन में 2.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
03:18 PM IST