Fighter Box Office: पहले वीकेंड में ही फाइटर ने की ₹100 करोड़ की कमाई, रविवार को रॉकेट हुआ कलेक्शन
Fighter First Weekend Box Office: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है. जानिए चार दिन बाद कितनी हुई फाइटर की कुल कमाई.
Fighter First Weekend Box Office: ऋतिक रोश की फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पूरी कर ली है. चार दिन में फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. तीसरे दिन गिरावट के बाद शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है. आपको बता दें कि 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के सफल निर्देशन के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' का निर्देशन किया है.
Fighter First Weekend Box Office: चार दिन में 123 करोड़ रुपए का हुआ कलेक्शन, रविवार को आया बड़ा उछाल
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फाइटर ने चार दिन के वीकेंड में बेहतरीन टोटल हासिल किया है. फिल्म की कुल कमाई 123.60 करोड़ रुपए हो गई है. फाइटर ने रविवार को 30.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार को 24.60 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 41.20 करोड़ रुपए, शनिवार को 27.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म का बिजनेस बिखरा हुआ है. अर्बन सेंटर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
#Fighter packs an IMPRESSIVE TOTAL in its *extended weekend*… The trending on Sat and Sun - after #RepublicDay holiday - has certainly instilled hope and confidence… Thu 24.60 cr, Fri 41.20 cr, Sat 27.60 cr, Sun 30.20 cr. Total: ₹ 123.60 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2024
The biz of… pic.twitter.com/pCLOD4Ykh3
Fighter First Weekend Box Office: सोमवार का दिन फिल्म के लिए करो या मरो, सिंगल स्क्रीन से नहीं हुई उम्मीद के मुताबिक कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मास पॉकेट और सिंगल स्क्रीन से उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं हुई है. चार दिन के वीकेंड के बाद फिल्म का बिजनेस मेट्रो, नॉन मेट्रो और मास बेल्ट में मजबूत रहना चाहिए. फिल्म की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. सोमवार का दिन फिल्म के लिए करो या मरो है. फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. इसके अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय अहम रोल में हैं.
#Fighter
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 29, 2024
4 Days WW Gross - $ 25.1M #FighterMovie https://t.co/fnr7DFAO1w
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत के अलावा विदेश में भी फाइटर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फाइटर ने चार दिन में वर्ल्डवाइड 208 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर हनु मान से टक्कर मिल रही है. तीसरे वीकेंड के बाद हनु मान के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 44.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
02:24 PM IST