Fighter Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फाइटर ने गाड़े झंडे, वीकेंड पर शानदार कमाई तय
Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की बॉक्स ऑफिस में पहले दिन बेहतरीन शुरुआत हुई है. जानिए कितना किया फाइटर ने पहले दिन कुल कलेक्शन.
Fighter Box Office Collection Day 1: गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने पहले दिन शानदार कमाई की है. फाइटर ने उम्मीद के मुताबिक ही पहले दिन का कलेकशन किया है. ऐसे में दूसरे दिन भी फाइटर ने शानदार कमाई कर सकती है. फाइटर को फिल्म क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, फाइटर ने एक साल पहले रिलीज हुई पठान से आधी कमाई भी नहीं की है. जानिए कितना हुआ फाइटर का पहला दिन का कलेक्शन.
Fighter Box Office Collection Day 1: पहले दिन 24 करोड़ रुपए से ज्यादा किया कलेक्शन, दर्शकों का मिल रहा है अच्छा फीडबैक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गुरुवार को फाइटर ने 24.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सुबह और दोपहर के शो को औसत शुरुआत मिली थी. हालांकि, शाम पांच बजे के बाद शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक बड़ी फिल्म होने के नाते फिल्म की कमाई पहले दिन ज्यादा होने चाहिए थी लेकिन, अच्छी बात ये है कि जनता का फीडबैक अच्छा है. ये दूसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी में अच्छी कमाई कर सकती है.
After an ordinary/average start in morning and noon shows, #Fighter picked up pace post 5 pm onwards on Day 1 [working day before the big holiday]… Agree, the biggie should’ve targeted a higher number on its opening day, but the good news is that the audience feedback is… pic.twitter.com/CClt7ptLW5
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2024
Fighter Box Office Collection Day 1: दूसरे दिन कमाई में आ सकता है 60 से 70 फीसदी का उछाल
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आगे कहा, फाइटर ने मेजर सेंटर में बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है. हालांकि, मास सर्किट में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिला है. हालांकि, गणतंत्र दिवस के मौके पर मास पॉकेट में अच्छी कमाई होगी. अगर ये मोमेंटम शनिवार और रविवार तो चार दिन के वीकेंड में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फाइटर की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 60 से 70 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाइटर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हनु मान से टक्कर मिल रही है, हनु मान के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है.
02:58 PM IST