Fighter Box Office Day 2: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन फाइटर की हाफ सेंचुरी, गणतंत्र दिवस पर लगाई लंबी छलांग
Fighter Box Office Day 2: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है. दो दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरा कर ली है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Fighter Box Office Day 2: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने गणतंत्र दिवस पर ऊंची उड़ान भरी है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे फिल्म ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. फाइटर ने पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है. ऐसे में ट्रेड पंडित फाइटर को लंबी रेस का घोड़ा बता रहे हैं. 'पठान' और 'वॉर' के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' को डायरेक्ट किया है, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में पेश किया गया है.
Fighter Box Office Day 2: फाइटर ने दो दिन में लगाई हाफ सेंचुरी, गणतंत्र दिवस की छुट्टी का मिला फायदा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फाइटर ने शुक्रवार को 41.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गुरुवार को 24.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. फाइटर का दो दिन में कुल कलेक्शन 65.80 करोड़ रुपए हो गया है. फाइटर को जनता से अच्छा फीडबैक मिला है. इसके अलावा रिपब्लिक डे की छुट्टी के कारण मास पॉकेट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन मास पॉकेट में खराब प्रदर्शन किया था. ऐसे में मेकर्स के लिए ये राहत की खबर है.
#Fighter sets #BO on 🔥🔥🔥, is EXTRAORDINARY on Day 2, benefits largely due to two factors: [i] Excellent feedback from audience and [ii] #RepublicDay holiday… Mass pockets - which underperformed on Day 1 - witness massive growth on Day 2, thus contributing to the impressive… pic.twitter.com/X0lCWS0AXs
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2024
Fighter Box Office Day 2: इतनी हो सकती है वीकेंड में कुल कमाई, हनु मान से मिल रही है टक्कर
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म यदि शनिवार और रविवार को इसी तरह कमाई करती है तो इसे बड़ा टोटल हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. हालांकि, अभी चार दिन के टोटल का अनुमान लगाना कठिन है. मास बेल्ट और स्पॉट बुकिंग के कारण शनिवार और रविवार को परिस्थिति बदल सकती है. इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.' फाइटर में में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं. फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख ने भी काम किया है.
Despite reduction in screens and shows, #HanuMan witnesses EXCELLENT GROWTH on [third] Fri, also benefitting from #RepublicDay holiday… In fact, Fri biz is better than [previous week] Tue, Wed and Thu biz… [Week 3] Fri 1.85 cr. Total: ₹ 41.44 cr. #India biz. Note: #Hindi… pic.twitter.com/msoxr5snAI
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2024
फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रिलीज हुई हनु मान से टक्कर मिल रही है. हनु मान के हिंदी वर्जन ने 15 दिनों में 39.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गुरुवार को हिंदी वर्जन ने 75 लाख रुपए की कमाई की है. हनु मान के तेलुगु वर्जन ने नॉर्थ इंडिया में 2.35 करोड़ रुपए की कमाई की है.
01:06 PM IST