Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, मुनाफा और आय में गिरावट, शेयर पर रखें नजर
Tata Group Stock Q3 Results: चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी के मुनाफा और आय में गिरावट आई है.
Tata Elxsi Q3 Results: टाटा ग्रुप की टेक कंपनी टाटा एलेक्सी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में आईटी कंपनी के मुनाफा और आय में गिरावट आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप कंपनी का मुनाफा 13.1 फीसदी गिरकर 199 करोड़ रुपये पर आ गया. सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 229 करोड़ रुपये था. शेयर (Tata Group Stock) 0.45 फीसदी गिरकर 6443.70 रुपये पर बंद हुआ.
Tata Elxsi Q3 Results: आय और मार्जिन में गिरावट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दिसंबर तिमाही में टाटा एलेक्सी की आय में 1.7% की गिरावट आई है. तिमाही आधार पर कंपनी की आय घटकर 939 करोड़ रुपये, जो सितंबर 2024 तिमाही में 955 करोड़ रुपये पर थी. दिसंबर तिमाही में टाटा ग्रुप कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा घटकर 246.5 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 266 करोड़ रुपये था. वहीं, तिमाही आधार पर मार्जिन 27.85% से घटकर 26.25% पर आ गई. जबकि एट्रिशन रेट 12.5% से घटकर 12.4% (QoQ) रहा.
ये भी पढ़ें- 3 दमदार रियल्टी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 50% तक रिटर्न के लिए BUY की रेटिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा एलेक्सी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज राघवन ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, हमें ऑपरेशन से 939.2 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ एक स्थिर तिमाही की रिपोर्ट करने में खुशी हो रही है. तिमाही के दौरान, EBITDA मार्जिन 26.3% और PBT मार्जिन 26.1% रहा.
हम जापान, उभरते बाजारों और भारत के अवसरों का फायदा उठाने पर अपने रणनीतिक बिजनेस फोकस के पॉजिटिव रिजल्ट देखना जारी रखते हैं. तिमाही के दौरान, भारत से हमारा राजस्व 21.9% YoY बढ़ा है, जबकि जापान और उभरते बाजारों में 66.8% YoY की बढ़ोतरी हुई है. यह अगली कुछ तिमाहियों में हमारे लिए अच्छा रहेगा, भले ही हम भू-राजनीतिक अनिश्चितता, मुद्रा अस्थिरता और यूरोप और अमेरिका में उद्योग-विशिष्ट चुनौतियों से निपट रहे हों.
ऑटोमोटिव उद्योग ने पिछले कुछ महीनों में महत्वपूर्ण व्यावसायिक चुनौतियों का सामना किया है, विशेष रूप से अमेरिका और यूरोप में OEM ने अपने प्रमुख बाजारों में बिक्री और विकास चुनौतियों की रिपोर्ट की है. इससे नए सौदे बंद होने और टियर 1 आपूर्तिकर्ता खर्च पर असर पड़ा है.
05:35 PM IST