Fighter Box Office: क्या बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भरेगी फाइटर? जानिए कितना कर सकती है पहले दिन कलेक्शन
Fighter Box Office Prediction Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है. जानिए फाइटर का कितना हो सकता है पहले दिन और पहले वीकेंड का कलेक्शन.
Fighter Box Office Prediction: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है. क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं. फाइटर फिल्म साल 2024 की पहली बड़ी फिल्म है. पर्दे पर पहली बर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण साथ नजर आएंगे. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और बॉक्स ऑफिस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. हालांकि, 'फाइटर' को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है. जानिए फाइटर पहले दिन कितना कर सकती है पहले दिन कलेक्शन.
Fighter Box Office Prediction: पहले दिन हो सकता है 20 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन, वीकेंड में जानिए कितनी होगी कमाई
ट्रे़ड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फाइटर पहले दिन (Fighter first day box office) 20 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म को यदि ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो चार दिन के वीकेंड में फिल्म 90 करोड़ रुपए से 110 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है. वीकेंड में अच्छी कमाई के लिए पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी बेहद जरूरी है. आपको बता दें कि लगातार दूसरे साल सिद्धार्थ आनंद की फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही है.
#Fighter BOX OFFICE PREDICTION
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 24, 2024
Film is expected to open around ₹ 20 cr+ nett on Thursday ( Non Holiday )
If the film is met with good audience reception then 4 Days Weekend biz would be in the vicinity of ₹ 90-110 cr nett.
Positive WOM will be crucial for a healthy… pic.twitter.com/OEYbc6Xm0Q
Fighter Box Office Prediction: फाइटर को मिले पॉजीटिव रिव्यू, एडवांस बुकिंग के जरिए किया कितना कलेक्शन
फाइटर को फिल्म क्रिटिक्स द्वारा पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने फिल्म को चार स्टार दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट ने सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन की तारीफ की है. साथ ही ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस और एक्शन को बेहतरीन बताया है. साथ ही दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने अच्छा साथ दिया है. दूसरी तरफ ट्रेड एनिलास्ट तरण आदर्श ने फिल्म साढ़े चार स्टार दिए हैं. तरण आदर्श ने इस फिल्म को शानदार बताया है.
#FighterReview ⭐️⭐️⭐️⭐️#Fighter is a WORLD CLASS AERIAL ACTION ENTERTAINER !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 25, 2024
Film gives a PHENOMENAL Tribute to Indian Air Force unwavering valour & sacrifices .
Script is Power Packed which is high on patriotism, substance & emotions.
Dogfight sequences are STUNNING &… pic.twitter.com/PDnkbmENoy
#OneWordReview...#Fighter: BRILLIANT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter. Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism, #Fighter is a KING-SIZED ENTERTAINER, with #HrithikRoshan’s bravura act as the topping… JUST DON’T… pic.twitter.com/t9fmssfw2P
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एडवांस बुकिंग के मुताबिक फाइटर ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले दिन ग्रॉस 8.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर खाड़ी देशों ने फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है. गिरीश जौहर ने पुष्टि की कि 'फाइटर' को यूएई में पीजी 15 रेटिंग के साथ पास किया गया है.
02:26 PM IST