Fighter Box Office: दूसरे वीकेंड के बाद लौटी फाइटर की रौनक, बॉक्स ऑफिस पर लगाई ट्रिपल सेंचुरी
Fighter Box Office Collection: फाइटर फिल्म पहले हफ्ते औंधे मुंह गिरने के बाद दूसरे हफ्ते जबरदस्त वापसी की है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Fighter Box Office Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते औंधे मुंह गिरी थी. हालांकि, दूसरे वीकेंड फिल्म ने अच्छी वापसी की है. भारत में जहां फिल्म को फीका रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, विदेशों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. भारत में फाइठर ने जहां डबल सेंचुरी लगा दी है. दूसरी तरफ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर ली है. जानिए कितना हुआ दूसरे वीकेंड के बाद फाइटर का कुल कलेक्शन.
Fighter Box Office Collection: भारत में किया 217 करोड़ रुपए का कलेक्शन, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन हुआ 302 करोड़ रुपए
फाइटर्स के मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 217 करोड़ रुपए ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं, विदेश में फिल्म ने 85 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 302 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को छह करोड़ रुपए और शनिवार को 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फाइटर की कमाई में दूसरे रविवार को 19 फीसदी से ज्यादा उछाल आया. दूसरे रविवार फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
#Fighter takes flight at the box office with the force of a fighter jet! Soaring past ₹ 303 cr globally, Director #SiddharthAnand's film proves its mettle. With a jaw-dropping trending on its second weekend, Fighter leaves the trade and industry in awe of its remarkable fight… pic.twitter.com/x1MUN5iV8x
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 5, 2024
Fighter Box Office Collection: वीकडेज में लचर प्रदर्शन, वीकेंड में की अच्छी वापसी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते वीकडेज में लचर प्रदर्शन किया. हालांकि, दूसरे वीकेंड फिल्म ने जबरदस्त वापसी की थी. ये आज के दौर में काफी मुश्किल है. हालांकि, अर्बन सेंटर और मास पॉकेट में अभी भी बहुत बड़ा विभाजन है. दूसरे वीकेंड में ये चीज कलेक्शन में साफ झलक रही है. अब देखना है कि अर्बन सेंटर फिल्म को आने वाले हफ्ते और वीकेंड में सपोर्ट करते हैं. ये केवल वक्त ही बताएगा.
‘FIGHTER’ FIGHTS BACK… After a slump on weekdays, #Fighter fights back to retain its place at #Indian #BO… The resurgence and revival in *Weekend 2* - after a sharp dip in *Week 1* - is a rarity in today’s times.#Fighter now needs to stay afloat on weekdays [of Week 2] and… pic.twitter.com/Ah1Z07xKY8
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2024
TRENDING NOW
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक बड़ी फिल्म B और C सेंटर में औंधे मुंह गिर रही है, ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक चिंताजनक सिग्नल हैं. इन क्षेत्रों में मास ऑडियंस काफी ज्यादा सिलेक्टिव हो रहे हैं. ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए गंभीर चिंता का विषय है. आपको बता दें कि 14 फरवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज होने जा रही है. फाइटर के लिए ये दो हफ्ते काफी अहम है.
11:27 PM IST