Box Office: एक सुपरहिट, दो हिट, जानिए 2024 के पहले दो महीने का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Box Office Report Card: साल 2024 के दो महीने बीत गए हैं. ये दो महीने बॉक्स ऑफिस के लिए मिले-जुले रहे हैं. जनवरी और फरवरी में बॉलीवुड को दो हिट, एक सफल और एक सुपरहिट फिल्म मिली है.
Box Office Report Card: साल 2024 के पहले दो महीने बीत गए हैं. तीसरे महीने की शुरुआत हो गई है. साल 2023 में चार 500 करोड़ी फिल्में आने के लिए बॉक्स ऑफिस को इस साल से काफी उम्मीदें थी. पहले महीने साउथ की फिल्म हनु मान ने सभी को चौंकाया. वहीं, फरवरी में आर्टिकल 370 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि, ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इसके बावजूद फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली.
Box Office Report Card: हनु मान और फाइटर रही विजेता, मैं हू अटल और मेरी क्रिसमस बुरी तरह हुई फ्लॉप
जनवरी में रिलीज हुई फिल्म हनु मान के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया. हनु मान को हिट का तमगा मिला. इसके बाद रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म फाइटर ने पहले वीकेंड 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि, इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आया. दूसरे हफ्ते फिल्म ने वापसी की. फाइटर ने भारत में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, वर्ल्ड वाइड 336 करोड़ रुपए की कमाई की. जनवरी में 'मैं अटल हूं' और मेरी क्रिसमस रिलीज हुई जो बुरी तरफ फ्लॉप रही.
2024 Report Card till Feb 29 ( Hindi Lang ) #HanuMan - SUPER HIT#Fighter* - SUCCESS#TBMAUJ* - HIT#Article370* - HIT
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 1, 2024
Rest are either flops or disasters.
2024 starts well for the industry.
Box Office Report Card: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 ने सभी को चौंकाया, क्रैक रही फ्लॉप
फरवरी में वेलेंटाइन्स वीक में कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिली हुई. फिल्म को क्रिटिक की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि, फिल्म ने सभी को चौंका दिया. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने तीन हफ्तों में लगभग 80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके बाद रिलीज हुई आर्टिकल 370 बॉलीवुड पर साल की पहली स्लीपर हिट बनकर उभर रही है. आर्टिकल 370 का आठ दिन में 41.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो गया है.
#Article370 is rock-steady on Day 8 [second Fri], witnessing a spike in numbers towards the latter part of the day… Should witness substantial gains over the weekend… [Week 2] Fri 3.12 cr. Total: ₹ 41.94 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/iIBWmMEmKw
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2024
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आर्टिकल 370 ने दूसरे शुक्रवार को 3.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपए, रविवार को 10.25 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए और गुरुवार को 3.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. आर्टिकल 370 के साथ रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है.
01:16 PM IST