Box Office Q4: फीका-फीका गुजर रहा है बॉलीवुड के लिए 2024, तीन महीने में केवल दो फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ रुपए
Box Office Q4 Report Card: बॉलीवुड के लिए साल 2024 के पहले तीन महीने काफी फीके रहे हैं. पहले तीन महीने में बॉलीवुड ने 1508 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जानिए कितनी हुई किस फिल्म की कमाई.
Box Office Q4 Report Card: वित्त वर्ष 2023-24 खत्म हो गया है. बॉलीवुड में इस वित्त वर्ष में एक नहीं बल्कि तीन 500 करोड़ी फिल्में मिली है. हालांकि, चौथी तिमाही फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी फीकी रही. साल 2024 के पहले तीन महीने में अभी तक बॉलीवुड ने केवल 1508 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हालांकि, इस दौरान तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 जैसी मिड बजट फिल्मों ने अच्छी कमाई की है. जानिए कैसा रही बॉलीवुड के लिए आखिरी तिमाही.
Box Office Q4 Report Card: जनवरी में फाइटर ने किया 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन, हनु मान ने चौंकाया
साल 2024 में रिलीज हुई पहली फिल्म मैरी क्रिसमस ने भारत में 16 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 26.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके बाद मैं अटल हूं ने भारत में आठ करोड़ रुपए और 12 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. इसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म फाइटर ने भारत में 212.50 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 337.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट काफी ज्यादा था. हालांकि, इस दौरान हनु मान सुपरहिट रही थी.
Box Office Q4 Report Card: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 रही सुपरहिट
वेलेंटाइन्स वीकेंड में रिलीज हुई तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने भारत में 87 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 133.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा आर्टिकल 370 ने भारत में 81.02 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 109.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हिट और आर्टिकल 370 सुपर हिट रही थी.इसके अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक ने भारत में 12.51 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
Box Office Q4 Report Card: शैतान रही मार्च की सबसे बड़ी फिल्म, योद्धा, मडगांव एक्सप्रेस बुरी तरह से फ्लॉप
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मार्च में रिलीज हुई शैतान ने भारत में अभी तक 132.25 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 187.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म भारत की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म बन गई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने 26.09 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपए, स्वतंत्र्य वीर सावरकर ने भारत में 10.32 करोड़ रुपए, मडगांव एक्सप्रेस ने 14.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है.
02:21 PM IST